ताजातरीनराजस्थान

मानव अस्मिता व गरिमा के पर्याय हैं मानवाधिकार

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मृदुल अग्रज सेवादल के तत्वावधान में रविवार को पेच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन पर मानवाधिकार जागरूकता कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। आयोजन में चीफ लीगल एड व डिफेंस काउंसिल महेंद्र कुमार शर्मा व पीएलवी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सर्वेश तिवारी मुख्य वक्ता रहे जबकि कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता स्काउट गाइड लीडर ट्रेनर देवी सिंह सेनानी ने की। मानवाधिकार कार्यकर्ता राकेश माहेश्वरी, शिक्षाविद चंडी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता हंसराज चौधरी, विधिक जागरूकता से जुड़ी प्राची शर्मा, यूनिट लीडर हेमराज ओड, अग्रज सदस्य सीताराम कुमावत व नरेंद्र कुमार शर्मा बतौर विशिष्ट वक्ता मंचासीन रहे। इस अवसर पर मानवाधिकार की रक्षा एवं जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

लीगल सहायता से जुड़े महेंद्र कुमार शर्मा ने मानवाधिकारों की चर्चा करते हुए कहा कि मानवाधिकार संरक्षण के लिहाज से इस दिन का खास महत्व है। इसी  उद्देश्य से हर साल 10 दिसंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से 10 दिसम्बर 1948 को सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणा पत्र को आधिकारिक मान्यता दी गई।  1950 को संयुक्त राष्ट्र ने मानवाधिकार दिवस घोषित किया था, जिसके बाद से लगातार इस दिन मानवाधिकार के लिए जागरूकता लाने का काम किया जा रहा है। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ सर्वेश तिवारी ने मानव अधिकारों की आवश्यकता व महत्व पर प्रकाश डाला एवं मानवाधिकारों की पालना व रक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मानव को जन्म से प्राप्त होने वाले वे अधिकार है जो उसकी अस्मिता व गरिमा से जुड़े हैं व विकास के पर्याय हैं। बा अध्यक्षीय उद्बोधन में सैनानी ने बालक व महिलाओं के शोषण के प्रति अपराधों को सभी मानवीय समाज के लिए अपमानजनक बताया। मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में बोलते हुए राकेश माहेश्वरी में वैश्विक स्तर पर मानवाधिकारों की स्थिति का विवेचन प्रस्तुत किया। हंसराज चौधरी ने सामाजिक परिस्थितियों में मानवाधिकारों का विश्लेषण किया, शिक्षक क्षेत्र से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता चंडी सिंह एवं सीताराम कुमावत ने नई पीढ़ी के विकास एवं मानवाधिकारों की सुस्पष्ट स्थापना हेतु शिक्षा अधिकार की विवेचना की। प्राची शर्मा ने बालिका शिक्षा की आवश्यकता व महत्व पर चर्चा की।अग्रज दल के महावीर प्रसाद सेन ने आभार प्रकट किया। आयोजन में युवा प्रतिनिधि आतिश वर्मा, बाइक रायडर क्लब के जसपाल सिंह, लोकेश सैनी, केशव सिंह सहित मानवाधिकार कार्यों से जुड़े कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, अग्रज दल सदस्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्यों, स्कूली विद्यार्थियों, स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने भाग लिया।