वार्षिक उत्सव में हुआ प्रतिभाओं व भामाशाह का सम्मान और अतिरिक्त कक्षाकक्ष का शिलान्यास Honor of talents and Bhamashah in annual festival and foundation stone of additional classroom
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-गुवाड़ी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव के साथ अतिरिक्त कक्षा कक्ष शिलान्यास एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन पीपल्दा विधायक रामनारायण मीना के मुख्यातिथ्य और भाजपप नेता रूपेश शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रूप में सीएडी बून्दी के अधीक्षण अभियंता हरित लाल मीना, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मनीष मीना, जिला परिषद सदस्य अनीता मीणा, भैरूपुरा ओझा की सरपंच रचना मीणा, रामविलास मीणा, जगमोहन मीणा, गुड्डी मीणा मंचासीन रहे । विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां के बीच भामाशाह एवं पूर्व छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।
वार्षिक उत्सव में हुआ प्रतिभाओं व भामाशाह का सम्मान और अतिरिक्त कक्षाकक्ष का शिलान्यास Honor of talents and Bhamashah in annual festival and foundation stone of additional classroom
इस अवसर पर विद्यालय में बूंदी पंचायत समिति प्रधान प्रेम बाई मीणा द्वारा स्वीकृत अतिरिक्त कक्षा कक्ष का शिलान्यास भी किया गया। प्रधानाध्यापक चौथमल मीणा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस अवसर पर पूर्व छात्राओं अनु गुर्जर एवं सोनिया गुर्जर ने 6.6 हजार, रामबिलास मीणा ने 21000 एवं अधीक्षण अभियंता सीएडी हरित लाल मीणा ने 11000 का आर्थिक सहयोग विद्यालय विकास हेतु प्रदान किया गया। कार्यक्रम में दुर्गा लाल कोली गुर्जर अध्यक्ष अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा, शाला समिती अध्यक्ष हजारी लाल मीणा, रामेश्वर, मीणा, अध्यापक विष्णु बागड़ी, वेद प्रकाश गौतम, सौरभ शर्मा, अनीता मीणा, राजाराम मीणा, काशीराम मीणा, देवलाल मीणा, हंसराज सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।