राजस्थान

संभाग स्तरीय अधिवेशन में हजारों कर्मचारियों को जुटाने का दिया लक्ष्य Target given to mobilize thousands of employees in divisional level convention

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक सामान्य चिकित्सालय में जिलाध्यक्ष अनीस अहमद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आगामी फरवरी में ऐतिहासिक संभाग स्तरीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर योजना तैयार करते हुए जिलाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि अधिवेशन में संविदा निविदा मानदेय कर्मचारियों को नियमित करने और नियमित कर्मचारियों की वेतन विसंगति सहित संपूर्ण मांगे रखी जाएगी।

संभाग स्तरीय अधिवेशन में हजारों कर्मचारियों को जुटाने का दिया लक्ष्य Target given to mobilize thousands of employees in divisional level convention

अनीस अहमद ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के हीत में ओल्ड पेंशन स्कीम और आरजीएचएस चिरंजीवी योजना लागू करने से कर्मचारियों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा हैं। बैठक को सभी संगठनों के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा संबोधित किया गया। इस दौरान मनोज खटीक, नगीना सोनी, अरुण शर्मा, वरुण शर्मा, नरेंद्र सोलंकी, नवीन बागला, अमित गौतम ममता अजमेरा, हंसराज चौधरी, यश सक्सेना अबरार अहमद सहित संबद्ध संगठनों के जिलाध्यक्ष और प्रतिनिधि मौजूद रहे।