ताजातरीनराजस्थान

भव्यता से होगा हिन्दू नववर्ष का स्वागत, घर घर होगा दीप प्रज्ज्वलन 29 को निकलेगी शोभायात्रा, 30 की शाम जलाएंगे दीपक

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के स्वागत में भव्य शोभायात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लाल कोठी में आयोजित हुई हिंदू नव वर्ष समिति की बैठक में कोटा सह विभाग कार्यवाह श्याम बिहारी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
बैठक में नगर के विभिन्न सामाजिक संगठन, आरएसएस के अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

शोभायात्रा में झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र
समिति कोषाध्यक्ष रमेश जैन ने बताया कि शोभायात्रा का 29 मार्च को नवल सागर पार्क से आरंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए आजाद पार्क में भारत माता की आरती के साथ सम्पन्न होगी। शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से, भारत माता, हाडी राणी, मान्धाता बालाजी की झांकी समिति द्वारा तैयार की जायेगी। नगर के अन्य संगठन भी अपनी अपनी झांकी लेकर आएंगे।
नव वर्ष समिति अध्यक्ष रमेश गहलोत ने बताया कि 30 मार्च को सांय सभी अपने अपने घरों पर कम से कम 11 दीपक प्रज्वलित करे इस दिवस को उत्सव के रूप में मनाएं। प्रवक्ता सुनील जैथलिया ने बताया कि बैठक में संरक्षक मंडल के सत्यनारायण माहेश्वरी, भगवान बिरला, कालूलाल जांगिड़, कुंजबिहारी बील्या, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम नुवाल, जगदीश जेथलिया , डॉ. वी.एन. माहेश्वरी, सहमंत्री उमेश जोशी, रविन्द्र वधवा, मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश जैन, सह कोषाध्यक्ष आलोक नाटेकर, मातृ शक्ति प्रमुख आशा मीणा, इंदिरा शर्मा, नगर सज्जा प्रमुख मनमोहन अजमेरा, मनीष सिसोदिया, पीताम्बर शर्मा, समिति सदस्य ब्रह्मदत्त शर्मा, गिरिराज गौड़, भरत शर्मा, योगेश शर्मा, उदय प्रकाश शर्मा, महेंद्र, आयुष गर्ग, कौशल त्रिवेदी, मेघवान सिंह, भूपेंद्र सक्सेना गौरव शर्मा, राकेश बोयत, कुलदीप वधवा, ओम प्रकाश गोस्वामी, विजयभान सिंह, गौरव भटनागर, प्रांशु सिंह, महेश शर्मा, प्रदीप यादव, राकेश शर्मा, मुकेश शर्मा, एन. के. जेतवाल, पारुल सोनी, संगीता मूंदड़ा, नूपुर मालव, अरुणा चतुर्वेदी, विजय लक्ष्मी शर्मा, विकास दीक्षित, निर्मल मालव मौजूद रहे।