खबरताजातरीनमध्य प्रदेश

स्वच्छता अभियान में शासकीय विभागों व स्वैच्छिक संगठनों ने किया दायित्व निर्वहन

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>>>गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा व जिला प्रशासन की शहर व्यापी स्वच्छता अभियान के तहत आओ सभी मिलके, सफाई करें दिल से… सुपर क्लीन संडे कार्यक्रम के तहत वन विभाग दतिया एवं स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, मप्र जन अभियान परिषद, मेन्टर यूथ क्लब व स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में सिविल लाइन मुख्य सड़क से किदवई वाली गली व बचपन स्कूल के साथ ही पंचशील नगर के मुख्य मार्ग की सफाई की गई।


साथ ही रहवासियों और दुकान संचालकों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने व अपने दतिया को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया गया । उनको यह भी जानकारी दी गई कि अपने मोहल्ले को, अपने गली को, अपने दरवाजे को स्वच्छ बनाने की पहल में अपनी आहुति दें ताकि हमारा दतिया स्वच्छ हो सके।


आयोजित सुपरक्लीन संडे अवसर पर जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार, ब्लॉक समन्वयक शैलेंद्र लिटोरिया, स्काउट गाइड से राजेश कतरोलिया, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति संचालक पीएलव्ही रामजीशरणराय, अशोक कुमार शाक्य, मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान के सरदार सिंह गुर्जर, गंगाराम बघेल, मेन्टर सुमित सोनी, वन विभाग से अरुण सिद्ध गुरु व वन विभाग की टीम के साथ ही स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के आयुष राय, रवि बघेल, राघवेंद्र गुर्जर, ब्रजेन्द्र मिश्रा, जेपी त्रिपाठी, जिला बाल अधिकार मंच के पीयूष राय, रवि बघेल, शुभम बघेल, बलवीर पाँचाल, अभय दाँगी, शिवा राय सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी व विभागीय साथी सम्मिलित रहे। उक्त जानकारी रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति ने दी।