राजस्थान

कोरोना मृतकों के पार्थिव देह को मुक्तिधाम तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क वाहन की सुविधा शुरू

कोटा KrishnakntRathore/ @www.rubarunews.com>> – कोविड के चलते प्राण गंवाने वाले व्यक्ति की पार्थिव देह को नि: शुल्क मुक्तिधाम तक पहुंचाया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से संचालित कोटा आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक ने पहले से दी जा रही एम्बुलेंस की सुविधा में विस्तार करते हुए अस्पताल से मुक्तिधाम के लिए यह निःशुल्क वाहन सेवा प्रारंभ की है। कोटा आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक के संस्थापक सदस्य व करियर पाइंट के निदेशक ओम माहेश्वरी तथा दीपक राजवंशी ने बताया कि ऐसे कई घटनाएं सामने आई हैं जब कोरोना से मृत व्यक्ति की पार्थिव देह को मुक्तिधाम तक पहुंचाने के लिए वाहन नहीं मिला या फिर वाहन चालक ने मनमाने पैसे मांगे। किसी अपने को सदैव के लिए खो देने की पीड़ा से गुजर रहे परिजनों को इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने निशुल्क एंबुलेंस प्रारंभ करने को कहा था। उनकी भावना को देखते हुए निशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की गई है। दिवंगत व्यक्ति की पार्थिव देह को कोटा शहर के किसी भी अस्पताल से मुक्तिधाम ले जाने के लिए व्यक्ति को फोन नंबर 9057532034 पर काॅल करना होगा। वहां सूचना दर्ज करने के कुछ ही देर बाद एंबुलेंस बताए गए अस्पताल पहुंच जाएगी।

उन्होंने बताया कि यह सुविधा कोटा शहर के लिए ही प्रारंभ की गई है। साथ ही कोविड गाइडलाइंस को देखते हुए कोविड से मृत व्यक्ति के पार्थिव देह को सीधे मुक्तिधाम ले जाया जाएगा। घर या किसी अन्य स्थान पर ले जाने के लिए यह सुविधा नहीं मिलेगी। पार्थिव देह को ले जाते समय परिजनों को भी कोविड गाइडलाइंस की पालना करनी होगी।