राजस्थान

निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर सम्पन्न

बूंदी।KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बालचंदपाडा स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में  पुष्यनक्षत्र के अवसर पर आरोग्य समिति और भामाशाहों के सहयोग से बच्चों में इम्यूनिटी – आईक्यू लेवल बढ़ाने और सर्वांगीण विकास के लिए निशुल्क स्वर्णप्राशन शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 1676 बच्चों ने स्वर्णप्राशन औषधि का सेवन किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि बूंदी विधायक अशोक डोगरा और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद् विठ्ठल सनाढ्य और घनश्याम जोशी रहे, जिन्होंने बच्चों को स्वर्णप्राशन औषधि पिलाकर शिविर की शुरुआत की। इस अवसर पर मौसमी बिमारियों और कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए विशेष जागरूकता – इम्यूनिटि अभियान की शुरुआत भी की गई।इस शिविर में पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह, डॉ पारूल सोनी, डॉ विजैंद्र कुमार मीणा, कंपाउंडर रमेश चंद्र गौतम, हीरालाल बैरवा, रामप्रकाश वर्मा,नर्स शबनम परवीन, संतोष शर्मा, परिचारक जाकिर हुसैन और सकरी बाई ने अपनी सेवाएं दी।इस अवसर पर विधायक अशोक डोगरा ने पंचकर्म ओटी का निरीक्षण भी किया और जटिल और कष्टसाध्य रोगों से पीड़ित उपचाररत रोगियों से फीडबैक भी लिया तथा सुविधाओं को उत्कृष्ट बताया और पीएमओ – पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह से व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली तथा विधायक कोष से चिकित्सालय विस्तार के लिए गांधीग्राम में आवंटित 5बीघा जमीन पर बाउंड्री वॉल के लिए 10लाख रूपये देने की घोषणा की तथा पंचकर्म ईकाई के लिए आवश्यक अतिरिक्त उपकरण – मशीने उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर आरोग्य समिति के एडवोकेट अनिल शर्मा, केसी वर्मा, चंद्र प्रकाश सैठी,महेश पाटौदी,ध्रुव व्यास -असरार अली भी मौजूद रहे।