क्राइमताजातरीनराजस्थान

महिलाओं के गले से मंगल सूत्र तोडने वाले तीन आरोपी सहित 5 अपराधी गिरफ्तार

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में कानून व्यवस्था एवं शान्ति पुर्ण एवं निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव करवाने की दिशा में तालेडा थाना पलिस की कार्यवाही में 15000 रुपये के कुल तीन ईनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए तथा पुलिस थाना कोतवाली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये शहर बून्दी में महिलाओं के गले से मंगल सूत्र तोडने वाले आरोपी गिरफ्तार कर चोरी गये दो सोने के मंगल सूत्र व 07 सोने के मोती बरामद तथा घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त की गई।
पलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र पारीक ने बताया कि दीपावली और त्योहारी सीजन में बाजारों में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं के गले से मंगलसूत्र तोडने की घटनाएं घटित हो रही थी। शहर के मुख्य बाजार इन्द्रा मार्केट व कोटा रोड सब्जी मण्डी में राह चलती महिलाओं के गले से मंगल सूत्रे प्रकरण कोतवाली थाने में दर्ज करवाएं गए थे। दर्ज प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली की पुलिस टीम आरोपी महावीर पुत्र मोतीलाल उम्र 22 साल निवासी बोरखेडा थाना दबलाना कुलदीप शर्मा पुत्र भैरूलाल उम्र 34 साल निवासी भवानीपुरा थाना सदर तथा कैलाश पुत्र रोशन उम्र 24 साल निवासी गुढानाथावतान थाना सदर जिला बूंदी डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। पूछताद में आरोपियों ने महिलाओं के गले से मंगल सूत्र तोडने की वारदात करना स्वीकार कर लिया। इनके कब्जे से दोनों प्रकरणों में चोरी हुआ माल दो मंगल सूत्र व 07 सोने के मोती बरामद किये गये तथा घटना प्रयुक्त मोटर साईकिल को भी जब्त किया गया।
15000 रुपये के कुल तीन ईनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार
थाना तालेडा द्वारा गठित टीम ने जमीन का फर्जी तरीके से 80 लाख रुपये मुआवजा उठाने के प्रकरण में थाना कोतवाली जिला बून्दी मे दर्ज प्रकरण सं. 379/2022 मे डेढ साल फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी अपराधी लेखराज पुत्र शम्भुदयाल निवासी मेहरामपुरा थाना नमाना जिला बून्दी को गिरफ्तार किया गया। उक्त फर्जी मुआवजे के मामले मे तालेडा थाना पुलिस द्वारा आरोपी जयप्रकाश, राकेश व विमला बाई को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं तालेडा में मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में प्रकरण सं. 376/2022 धारा 457,380 आईपीसी में फरार चल रहे 10000 रुपये के इनामी अपराधी भानू पुत्र नारायण निवासी छावनी कोटा को कोटा से गिरफ्तार किया गया। उक्त चोरी के प्रकरण मे एक मुलजिम को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है। इसीप्रकार एक स्थायी गिरफ्तारी वारंटी रामलाल पुत्र प्रताप निवासी सोगरिया जिला कोटा को एनआई एक्ट के प्रकरण में वांछित होने से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।