कोरोनॉमध्य प्रदेश

आज लगेगा टीका, ऑन लाईन एवं ऑफलाईन सेंटर बांटे

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले लोग वैक्सीन लगवाने के लिए व्याकुल नजर आने लगे है। इन दिनों लोगों को अपनी बारी का इंतजार बेसव्री कर रहे हैं। भिंड शहर में वैक्सीनेशन के दौरान लॉ ऑर्डर बिगडऩे की आशंका बन रही है। इसलिए पुलिस फोर्स तैनात किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने ऑन लाइन पंजीयन और ऑफ लाइन पंजीयन को लेकर भिंड शहर में अलग-अलग सेंटर इस बार बनाए है। वैक्सीन को लेकर ऑन लाइन पंजीयन कराने वाले व्यक्ति का व्यापार मंडल धर्मशाला में टीका लगाया जाएगा। यहां ऑफ लाइन पंजीयन नहीं होगा। इसी तरह मॉडल स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय व हॉस्पिटल परिसर में तत्काल पंजीयन होंगे। इस नई व्यवस्था को कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा जारी करने के निर्देश दिए है।

 

जिला टीकाकरण अफसर डॉ. एसके व्यास के मुताबिक जिले में 22 जुलाई को टीकाकरण कराया जाएगा। जिले में 7 हजार टीके आगामी रोज लगाए जाने है। इसके लिए व्यवस्था पूरी कर ली गई है। वहीं ऑन लाइन पंजीयन व ऑफ लाइन पंजीयन को लेकर भिंड शहर में व्यवस्था बिगड़ रही थी। इसलिए अलग-अलग सेंटर बनाए गए है।

जिले के इन टीकाकरण केंद्रों पर ऑफलाइन होगा पंजीयन

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र जैसे मालनपुर, गोहद, मौ, शेरपुर, पिपरसाना, भगवासा, गोहद, नौनेरा, फूप, उमरी, बिरधनपुरा, कुम्हरौआ, अकोडा, कनावर चरी, सेंधवा, नया गांव, टेहनगुर, मेंहगांव, अमायन, गोरमी, दौंदरी, सुकांड, गितौर, गोरम,अटेर, सुरपुरा, पतापुरा, कनेरा, अंगदपुरा, एंथर, रौन, बौहारा, बिरखड़ी, मछंड, मिहोना, दबरेह जागीर, लहार, दबोह, आलमपुर, अश्वार, अजनार, चिरूली, बड़ागांव, श्यामपुरा, सहायपुरा, काथा में भी वैक्सीनेशन होगा। इन सभी सेंटरों पर तत्काल पंजीयन कराया जा सकेगा