TOP STORIESताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

मादा चीता ने तीन  शावकों को जन्म दिया

श्योपुर.उमेश सक्सेना / @www.rubarunews.com>> श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय पार्क में मादा चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया है।जो पूरी तरह स्वस्थ है।

श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय पार्क में  मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। मादा चीता और तीनों शावक स्वस्थ है एवं डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रखे हुई है। 17 सितम्बर 2020 को मादा चीता आशा को नामीबिया से लाया गया था। इसके पूर्व भी  पिछले वर्ष 24 मार्च 2023 को मादा चीता ज्वाला ने भी 4 शावकों को जन्म दिया था, परन्तु उनमे से तीन शावकों की मौत हो गई थी। इन दिनों कूनो राष्ट्रीय पार्क में चीतों को देखने के लिए पर्यटकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अब कूनो पार्क में 18 चीते  हो गए है।डीएफओ थिरुकुराल आर ने भी इसकी पुष्टि की है।

कूनो राष्ट्रीय पार्क में शावकों के जन्म को लेकर केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी सोशल मीडिया एक्स पर भी ट्वीट करके जानकारी भी दी है।