राजस्थान

सब्ज़ी मंडी के स्थानांतरण को लेकर आमरण अनशन व विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी रहा जारी Fast-unto-death and protest against transfer of vegetable market continued for the fourth day

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> शहर के पेच ग्राऊण्ड से सब्जी मंडी को नैनवां रोड़ पर स्थानांतरण को लेकर सब्जी फल विक्रेताओ द्वारा विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी लगातार जारी रहा। शनिवार को पार्षद देवराज गोचर के नेतृत्व में नगर परिषद की गली स्थित बालाजी की पूजा अर्चना कर शहर के मुख्य मार्गों से रजत गृह स्थित सभापति के घर तक रैली निकाली गई। रैली में सब्जी फल विक्रेताओ के पारिवारिक सदस्यों ने भी भाग लिया। रैली में सब्जी विक्रेताओं द्वारा शहर की साफ सफाई करने ,सभापति,आयुक्त के मुर्दाबाद के नारे लगाये। देवराज गुर्जर के नेतृत्व में सभी सब्जी व्यापारी महिला पुरुष परिवारजनों सहित सभापति आवास पहुंचे। जहां उन्होने सामूहिक रूप से सुंदर काण्ड का पाठ कर अपना विरोध जताया। इस दौरान पार्षद राजीव लोचन गौतम, अर्जुन डाबोडिया, यासीन, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, लोकेश ठाकुर, संजय तंबोली, संदीप देवगन, आशीष शर्मा सहित सब्ज़ी विक्रेता, आमजन मौजूद रहें।

सब्ज़ी मंडी के स्थानांतरण को लेकर आमरण अनशन व विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी रहा जारी Fast-unto-death and protest against transfer of vegetable market continued for the fourth day

 हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल बनी देवराज गोचर की रैली

नगर परिषद गली स्थित बालाजी की पूजा अर्चना कर शहर के मुख्य मार्गों से रजत गृह स्थित सभापति के घर तक रैली में हिंदू मुस्लिम एकता भी देखने को मिली। जिसमें हिंदू मुस्लिम भाई एक साथ जय श्री राम और अल्लाह ओ अकबर के नारे लगा रहे थे। वहीं सभपति के घर के बाहर सुंदर काण्ड और नाते पाक का पाठ भी साथ में कर नजर आए।

अनशन पर बैठे देवराज गोचर हुए अचेत अस्पताल में कराया भर्ती

सभापति के घर के बाहर सुंदर काण्ड का पाठ करते समय अन्न व जल का  त्यागकर चार दिन से आमरण अनशन कर रहे पार्षद देवराज गोचर अचानक अचेत हो गए। देवराज गोचर को अचेत अवस्था में सभापति के घर के बाहर से पुलिस की गाड़ी से सामान्य चिकित्सालय बूंदी के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया। जहां पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चर्मेश शर्मा, पूर्व बून्दी ब्लॉक अध्यक्ष संजय तंबोली, पार्षद राजीव लोचन गौतम, साबीर खान, अर्जुन डाबोडिया व अन्य कई जनप्रतिनिधि बूंदी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे। अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष आनन्द सिंह नरूका सदस्यों के साथ आईसीयू वार्ड में देवराज गोचर को संभालने पहुंचे। देवराज और सब्ज़ी विक्रेताओं को शहरवासियों व अन्य कॉंग्रेस बीजेपी पार्षदों का भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

सब्ज़ी विक्रेताओं ने ट्रॉमा वॉर्ड के बाहर लगाया धरना

देवराज गोचर के समर्थक सब्ज़ी विक्रेता सामान्य चिकित्सालय बूंदी के आईसीयू वार्ड में और ट्रॉमा वार्ड के बाहर धरना लगा कर बैठ गए, जो रात्रि को भी अस्पताल परिसर मे जारी रहां रात्रि को दो अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली। नगर परिषद के पार्षद, जनप्रतिनिधि हंसराज नायक, अंकित बुलीवाल ,इल्लू अंसारी, रोहित बैरागी,अर्जुन डाबोडिया, रईस मोहम्मद, आशिक अली कटावत, सादिक खान, लोकेश सैनी,साबीर खान आदि पहुंचे।