राजस्थान

दो दिनों में हुई पांच गोवंश की मौत Five cattle died in two days

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> पंचायत समिति क्षेत्र के गादेगाल पंचायत के खानखेडा गांव में 10 दिन से लगातार आवारा गायों की मौत हो रही है। अब तक एक दो दिनों के अन्तराल मे 5 गायों की मौत हो चुकी है। लगातार गायों मौत से दुखी ग्रामीणों ने गादेगाल सरपंच देवप्रकाश बाई के माध्यम से पंचायती लेटर पैड से पशु चिकित्सा प्रभारी नमाना को सूचित किया। सूचना पर पशु चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर भूपेंद्र कुमार चिकित्सा टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं मृत गायो का पोस्टमार्टम करते सैंपल लिया गया।

दो दिनों में हुई पांच गोवंश की मौत Five cattle died in two days

जानकारी के अनुसार खान खेड़ा गांव में आवारा पशु गाय 10 दिनों से लगातार मरने की सूचना ग्रामीणों में आम हो चुकी थी ग्रामीणों ने सुरेश चौधरी, भागीरथ चौधरी, बबलू चौधरी, शक्ति चौधरी, हरिराम चौधरी, राजेंद्र चौधरी, हिम्मत राज चौधरी ,उमाशंकर चौधरी ने बताया कि गांव में आवारा गायों का 10 दिन से लगातार मरने का सिलसिला चला रहा था सायं को गाय चारा पानी खाकर गांव के बीच चौराहे पर आकर गिर जाती थी । तड़प तड़प के दम तोड देती थी।अपने स्तर पर बचाने के खूब प्रयास करते थे परंतु एक एक कर के गाय मरती हुई जा रही थी। आज सुबह गादेगाल सरपंच देवप्रकाश बाई से मिलकर पंचायती लेटर प्रोडक्ट के माध्यम से पशु चिकित्सा प्रभारी नमाना को सूचित किया सूचित करने पर पशु चिकित्सा प्रभारी मौके चिकित्सा टीम के साथ आये एवं मृत गायों का पोस्टमार्टम कर कर सैंपल लिया गया। स्वास्थ्य पशु पर भी जांच की गई और सैंपल लिया।पशु चिकित्सा प्रभारी नमाना ने बताया कि खान खेड़ा गांव के ग्रामीण मेरे पास आए थे उन्होंने बताया कि हमारे गांव में लगातार गायों की मौत हो रही है। चिकित्सा टीम के साथ मौके पर जाकर मृत गायों का पोस्टमार्टम किया एवं सैंपल लिया गया एवं अन्पय गायों शुओं की भी जांच की गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सब कुछ पता चल पायेगा।