राजनीतिराजस्थान

सनातन धर्म पर बयान देने वाले उदय निधि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का दिया परिवाद Complaint given to file a case against Uday Nidhi who gave statement on Sanatan Dharma

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> सनातन धर्म के विरुद्ध बयान देने वाले तमिलनाडु के युवा एवम खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के विरुद्ध तालेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करने का परिवाद देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी अनिल जैन तालेड़ा की अगुवाई में  भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार तक मुकदमा दर्ज नहीं होने पर थाने का  घेराव करेन की चेतावनी दी।  भाजपा जिला प्रवक्ता अनिल जैन ने बताया कि  उदय निधि के इस बयान से तालेड़ा क्षेत्र के हिंदू युवाओं में काफी रोज व्याप्त है ।  जिसको लेकर शुक्रवार को तालेड़ा थाने में थाना अधिकारी के नाम मुकदमा दर्ज करने को लेकर परिवाद दिया है, जिस पर तालेड़ा पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई के लिए लिखा है।   परिवाद  देने के दौरान हिंदू युवा नेता बद्री विशाल शर्मा, विश्वास गौतम ,मनोज गुर्जर ,दीपांशु जैन, बृजमोहन बैरवा, विजय बैरागी ,सुरेंद्र वर्मा, ओम प्रकाश, राकेश वर्मा ,चरणजीत वर्मा ,राकेश गुवारिया,मोहन वर्मा, अंकित श्रृंगी,शुभम पंचोली, दीपक सुमन, हंसराज, बबलू ,जोगेंद्र,विजय सिंह ,अमन बंजारा, रमेश कुमार, राहुल ,रवि जैन, शरद जैन, छोटू गुर्जर ,वासु शर्मा, सुनील गवारिया सहित दर्जनों युवा साथ रहे ।

सनातन धर्म पर बयान देने वाले उदय निधि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का दिया परिवाद Complaint given to file a case against Uday Nidhi who gave statement on Sanatan Dharma

सोमवार को करेंगे तालेड़ा थाने का घेराव

भाजपा जिला प्रवक्ता अनिल जैन ने कहा कि एफ आई आर दर्ज करने का परिवाद दिए जाने के बाद भी तालेड़ा पुलिस ने सनातन धर्म के विरुद्ध बयान दिए जाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जबकि अन्य राज्यों में उदय निधि के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है जैन ने तालेड़ा पुलिस को दो दिन की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सोमवार तक एफ आई आर की कॉपी नहीं मिली तो सोमवार को तालेड़ा थाने का घेराव किया जाएगा और उदय निधि का पुतला जलाया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी तालेड़ा पुलिस की होगी ।