आरएमएससीएल जयपुर की टीम ने बूंदी के चिकित्सा संस्थानों में हीटवेव तैयारियों का लिया जायजा
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन लिमिटेड (आरएमएससीएल) जयपुर की टीम ने भीषण गर्मी एवं हीटवेव के मध्यनजर जिले के चिकित्सा संस्थानों की तैयारियों की समीक्षा के लिए सघन निरीक्षण अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत आरएमएससीएल की सप्लाई शाखा के सहायक लेखाधिकारी कैलाश चन्द मीणा एवं कनिष्ठ लेखाकार सूरज मीणा ने मंगलवार को जिला औषधि भण्डार, जिला अस्पताल एवं सीएचसी हिण्डोली का निरीक्षण किया।
प्रभारी अधिकारी जिला औषधि भंडार डाॅ. सतीश सक्सेना ने बताया कि ग्रीष्मकाल में हीटवेव के मध्यनजर आरएमएससीएल द्वारा चिकित्सा संस्थानों में मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना के तहत दवाइयों की उपलब्धता, उपकरणों की कार्य शीलता एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता जानने के लिए ग्रीष्मकालीन सघन निरीक्षण अभियान आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण दल ने चिकित्सालयों के सबस्टोर, दवा वितरण केन्द्र, वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता, लू तापघात प्रबंधन में दवाओं की उपलब्धता एवं साफ-सफाई का अवलोकन किया। इसके अलावा निरीक्षण दल ने मरीजों से बात कर चिकित्सा संस्थानों पर मिल रही दवाओं एवं सुविधाओं का फीडबैक लिया।
इस दौरान जिला औषधि भण्डार के फार्मासिस्ट राम नारायण मीणा, रविशंकर शर्मा, सहायक प्रोग्रामर प्रेम शंकर प्रजापति एवं सूचना सहायक कृष्णकांत गुर्जर मौजूद रहें।