मंदिरों मे रही फागोत्सव की घूम, फागोत्सव के रंग में रंगे देसी विदेशी भक्त Fagotsav roams in the temples, indigenous and foreign devotees painted in the colors of Fagotsav
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> शहर के मंदिरों मे होली के नजदीक आते आते फागोत्सव की धूम बढ़ने लगी हैं। शहर के हर क्षेत्र और मोहल्लों मे स्थित छोटे बड़े मंदिरों में फागोत्सव आयेजित कर भगवान संग श्रद्धालु रंग गुलाल और फूलों संग होली खेल रहे है। बुधवार को विकासनगर महिला मंडल द्वारा राधा कृष्ण मंदिर में फाग उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने राधकृष्ण का स्वरूप मेंकृष्ण भजन एवं फाग के गीत गाकर कीर्तन एवं नृत्य करते हुए रंग गुलाल के साथ होली खेली कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद शांति सोनी, कौशल्या लड्ढा, रुकमणी लाठी, मोहिनी लाहोटी, सहित विकास नगर की कही महिलाएं शामिल रही। वहीं बालचंद पाड़ा स्थित ऐतिहासिक गोपाल मंदिर से भगवान का चल विग्रह मंदिर से निकल कर बगीचे में बिराजे, जहां आयोजित फागोत्सव के रंग में रंगे देशी विदेशी भक्तों ने भजनों की थाप पर नृत्य करते हुए विभिन्न प्रकार की गुलाल और फूलें से होली खेली।
मंदिरों मे रही फागोत्सव की घूम, फागोत्सव के रंग में रंगे देसी विदेशी भक्त Fagotsav roams in the temples, indigenous and foreign devotees painted in the colors of Fagotsav
इस अवसर पर सभापति मधु नुवाल, कांग्रेस नेता समृद्ध शर्मा, पं. ओम प्रकाश शर्मा, राम सिंह, किशन बिहारी पांडे, नवल श्रृंगी, पं. रघुनंदन राज मुखिया, समाज सेविका राधा शर्मा सहित शहर के गणमान्य महिलाओं एवं पुरुषों ने होली महोत्सव का जमकर आनंद लिया इसके पश्चात भगवान श्री गोपाल लाल जी की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। इसीप्रकार चारभुजा मंदिर में प्रातः मंगला आरति के समय नियमित फागोत्सव को आयोजन कर श्रद्धालु भगवान चरभुजा के साथ रंग गुलाल फूलों से होली खेल रहे हैं। श्रीचारभुजा मंदिर में होली तक फागोद्यत्सव का आयेजन होगा।