राजस्थान

मोक्ष रथ द्वारा अस्थि कलश हुए हरिद्वार रवाना

बून्दी KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  लॉकडाउन के दौरान कोरोना महामारी व अन्य कारणों से दिवंगत हुये व्यक्तियों के अस्थि कलश राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत जी के द्वारा शुरू की गई ‘मोक्ष कलश स्पेशल निःशुल्क बस” की निरंतरता में आज 16 वीं बस बूंदी बस स्टैंड से रवाना की गई ।

इस मोक्ष रथ को महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजकुमार माथुर के मार्गदर्शन में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रजनी नुवाल, चार्टर प्रेसिडेंट रेखा शर्मा , पूर्व अध्यक्ष सरोज वर्मा, सरबजीत कौर, रोहिणी हाडा ने आज हिन्दू रीति रिवाज से बस की पूजा कर बूंदी से हरिद्वार के लिए रवाना किया ।
बस रवाना होने से पूर्व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला प्रवक्ता पंकज रॉयल, जिला सह संयोजक पंडित दीपक शर्मा, बूंदी उपखंड संयोजक ओम तंबोली, गो सेवा प्रभाग के जिला प्रभारी सत्यनारायण सैनी ने अस्थि कलशो पर मालाऐ चढ़ाई, बस को फूल मालाओं से सजाया, बस रवाना होते समय पुष्प वर्षा की। अस्थि कलश लेकर जाने वाले परिजनों को रास्ते के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। यात्रियों को यात्रा के दौरान मास्क लगाने , किसी वस्तु को छूने के बाद साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित कोरोना से बचाव के उपाय बताए। इनरव्हील क्लब के सदस्यों द्वारा मास्क वितरित किए गए।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला प्रवक्ता एडवोकेट पंकज रॉयल ने बताया कि लॉकडाउन व कोरोना महामारी के कारण बसों व ट्रेनों के संचालन के अभाव में दिवंगत हुए लोगों का हिंदू धर्म व परंपरा के अनुसार क्रियाकर्म वह हरिद्वार जाकर अस्थियां गंगा जी में विसर्जित करने मे काफी परेशानी आ रही है। इसलिए राज्य सरकार ने निशुल्क मोक्ष कलश बस सेवा योजना शुरू की है, जिसमें रजिस्ट्रेशन करवाकर उक्त बस में निशुल्क जाकर अपने दिवंगत परिजनों की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करके आ रहे हैं। इस दौरान गांधीवादी चिंतक दयाराम चांदना, नैनोराम मेरोठा आदि मौजूद रहे

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com