मध्य प्रदेश

नेशनल हाइवे को टू लेन से फोर लेन करने हेतु सिन्धिया द्वारा किये गए प्रयास के लिए किया धन्यवाद ज्ञापित

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> भाजपा मध्य प्रदेश के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल्ली स्थित दफ्तर पहुंच कर सौजन्य भेंट की एवं भिंड-ग्वालियर हाइवे को फोरलेन किये जाने हेतु एक पुन: स्मरण पत्र सौंपा। डॉ दुबे ने सिंधिया को पत्र सौंपते हुए बताया कि वर्तमान में भिण्ड ग्वालियर नेशनल हाइवे क्रमांक 719 पर यातायात का दवाब बहुत अधिक है, आये दिन सड़क हादसों की संख्या में बेहताशा वृद्धि हुई है जिसकी वजह से जिले के युवा,व्यापारी एवं आमजन असमय काल कलवित हो रहे हैं, अभी हाल ही में कुछ दिन पहले जिले के एक होनहार युवा पत्रकार एवं एक काबिल युवा डॉक्टर का भीषण सड़क हादसे में असमय निधन हो गया था,जिसकी वजह से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गयी थी।

डॉ दुबे ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है जिस पर लगाम लगा पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है, ऐसे में उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग को टू लेन से फोर लेन बनाये जाने की नितांत आवश्यता है,इसके अलावा अन्य कोई विकल्प शेष नहीं दिखाई दे रहा है, अत: उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग 719 को टू लेन से फोर लेन में बदलने हेतु भिण्ड की अवाम की इस मांग को पूरा करने के लिए निवेदन किया। डॉ दुबे की मांग को गम्भीरता से समझकर संज्ञान में लेते हुए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर डॉ रमेश दुबे द्वारा उठाई गई भिण्ड जिले की अतिआवश्यक मांग को जल्द से जल्द पूरा करने एवं उक्त राजमार्ग को फोरलेन में बदलने के लिए पत्र लिखा है। डॉ दुबे ने उक्त हाइवे को फोरलेन बनाए जाने हेतु श्रीमंत सिंधिया के द्वारा उठाये गए इस कदम के लिए समूचे भिण्ड की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है।