ताजातरीनश्योपुर

मतगणना के मद्देनजर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>जिला मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार जांगिड द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना के मद्देनजर कानून व्यवस्था की दृष्टि से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। जारी आदेश के अनुसार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार को मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर पर प्रातः 6 बजे से मतगणना पूर्ण होने तक प्रवेश द्वार पर चैकिंग प्वाइट के आगे एवं संपूर्ण मतगणना परिसर के लिए नियुक्त किया गया है। नायब तहसीलदार मानपुर एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट दर्शनलाल जाटव को पॉलीटेक्निक कॉलेज के बाहर बायपास रोड से मुख्य द्वार तक प्रातः 6 बजे से मतगणना पूर्ण होने तक के लिए नियुक्त किया गया है। नायब तहसीलदार पाण्डोला एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मनीषा मिश्रा को कॉलेज के अन्दर चैकिंग प्वांइट मशीन के पास कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी दी गई है। नायब तहसीलदार प्रेमसर एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट केके शर्मा को दोपहर 2 बजे से रात्रि तक सिटी कोतवाली श्योपुर शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियुक्त किया गया है।