क्राइममध्य प्रदेशश्योपुर

आबकारी टीम की दबिश, 37 पाव देशी मदिरा प्लेन, 40 लीटर हथभट्टी मदिरा बरामद Excise team’s raid, 37 pav country liquor plane, 40 liters of handmade liquor recovered  

 श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार एवं आबकारी उपायुक्त नरेश चौबे के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी श्योपुर श्रीमती सीमा सक्सेना के नेतृत्व में श्योपुर जिले में अवैध मदिरा पर नियंत्रण रखने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सक्सैना ने जानकारी दी कि आबकारी वृत श्योपुर द्वारा कराहल में दबिश दी गई तथा आबकारी म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34(1) के तहत 5 प्रकरण कायम किये गए, 37 पाव देशी मदिरा प्लेन, 40 लीटर हथभट्टी मदिरा बरामद की गई तथा 1000 किलोग्राम लहान मौके पर नष्ट किया गया। जप्त शुदा माल की कुल कीमत लगभग 110405 रुपये पाई गई। आबकारी की प्रभावी कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक संजीव कुमार धुर्वे, आबकारी मुख्य आरक्षक  कल्याण सिंह जादौन,  आरक्षक राजेन्द्र शर्मा,  कोक सिंह रावत व होमगार्ड सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।

आबकारी टीम की दबिश, 37 पाव देशी मदिरा प्लेन, 40 लीटर हथभट्टी मदिरा बरामद Excise team’s raid, 37 pav country liquor plane, 40 liters of handmade liquor recovered