राजस्थान

भाजपा नेता ने की घटिया निर्माण कार्य की प्रशासनिक जांच की मांग घायल छात्र छात्राओं से मुलाकात कर पूछी कुशलक्षेम

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>गत सोमवार को झालीजी का बराणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दूसरी मंज़िल की सीढ़ियों के भरभराकर गिरनें से घायल हुये राजकीय चिकित्सालय बूंदी में भर्ती सभी पाँचों छात्र-छात्राओं से भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने मिलकर कुशलक्षेम पूछी और घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक धनराज मधुर से इलाज़ के संबंध में जानकारी ली। भाजपा नेता शर्मा ने मामले को लेकर राज्य सरकार व ज़िला कलेक्टर से उक्त दुर्घटना का कारण बने स्कूल में हुये निर्माण कार्य की प्रशासनिक जाँच करवाकर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की माँग की हैं।
गौरतलब हैं कि सोमवार को दोपहर में स्कूल से छुट्टी के समय अचानक सीढ़ियां के ढह जाने से उन पर उतर रहे सीढ़ियों के मलबे में गिरने से घायल हो गए थे। तीन साल पहले करवाए इस निर्माण की प्रारंभिक जांच में घटिया सामग्री का उपयोग पाया गया था।