मध्य प्रदेश

कॉमरेड गोविन्द सिंह असिवाल के संघर्ष और अवदान का स्मरण : श्रद्धांजलि

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-  अपने समय के दिग्गज कर्मचारी नेता,सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक कॉमरेड गोविन्द सिंह असिवाल की बरसी पर 23 जुलाई 2023 को आयोजित सभा में प्रबुद्ध वक्ताओं ने श्रमिक आंदोलन ,सामाजिक न्याय के संघर्ष और कम्युनिस्ट आंदोलन में कॉमरेड गोविन्द सिंह असिवाल के प्रेरक नेतृत्व ,संघर्ष और प्रतिबद्धता को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तत्वावधान में स्थानीय शाकिर सदन में आयोजित स्मरण सभा में वरिष्ठ कर्मचारी नेता कॉमरेड आर के तोतरे,भाकपा नेता कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,कॉमरेड सत्यम पांडे,कॉमरेड ए एच सिद्दीकी,कॉमरेड फिदा हुसैन,वरिष्ठ कर्मचारी नेता कॉमरेड जी सी जोशी ,अमर सिंह परमार ने विभिन्न संस्मरणों के माध्यम से कॉमरेड गोविन्द सिंह असिवाल के जुझारू तेवर , जिजीविषा,श्रमिक आंदोलन में प्रभावी अग्रणी भूमिका,अपने समय के संकटों के अनुरूप साहित्य के क्षेत्र में रचनात्मक हस्तक्षेप का उल्लेख किया।प्रबुद्ध वक्ताओं ने कहा कि कॉमरेड गोविन्द सिंह असिवाल ने श्रमिक आंदोलन की चेतना को वामपंथी राजनीतिक चेतना में रूपांतरित कर विकसित किया।उन्होंने एक आदर्श कर्मचारी और कम्युनिस्ट नेता की छवि को गरिमा के अनुरूप स्थापित किया।
सांप्रदायिक , प्रतिगामी ताकतों का एक योद्धा की तरह प्रतिरोध किया।वंचित तबकों,दलितों ,विस्थापितों के हितों की रक्षा हेतु कॉमरेड कॉमरेड गोविन्द सिंह असिवाल जी का अवदान अविस्मरणीय है।
कार्यक्रम में कॉमरेड नवाबुद्दीन ,शेर सिंह,शहाबुद्दीन सहित वरिष्ठ कर्मचारी नेता भी शामिल हुए।
अन्त में दो मिनिट का मौन रखकर और फिर ” कॉमरेड गोविन्द सिंह असिवाल को लाल सलाम ” के नारों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई।