मध्य प्रदेशस्वास्थ्य

कोरोना ग्राफ में हुई बढ़ोतरी, आज मिले 13 नए संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> देश भर में पिछले 24 घन्टे में 75000 करीब नए मामले सामने आये है ,उसी बीच मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में भी कोरोना covid19 के नए मामले हर रोज सामने आरहे है, आज जिले में 13 कोरोना संक्रमित मिले है। जिला अस्पताल से प्राप्त 36 जांच रिपोर्ट में 09 संक्रमित पाय गए है, जिनमे 65 वर्षीय 1महिला सीता खेड़ी, एक 21 वर्षीय रायपुरा, 4 लोग (जिनकी उम्र 30, 67, 40 औऱ 17 है) वार्ड 7के रहने वाले है,
2लोग (जिनकी उम्र 13 और26 वर्षीय है) वार्ड16 के निवासी एवं 1(उम्र 24 वर्षीय) पाली रोड केनरा बैंक जके पास में निवासी मिले कोरोना संक्रमित। ग्वालियर डीआरडीओ से आई 59 जांच रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव पाए गए हैं 9 वर्ष बालिका , 30 वर्षीय महिला , 35 वर्षिय महिला और 40 वर्षीय पुरुष शामिल है।
बता दे कि कल बीती रात 1 और संक्रमित पाए गए थे
जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा सराकरी जानकारी अनुसार 468 होगई है जिनमे 348 लोग पूर्ण स्वस्थ होगये है।
जिले भर में अब करीबन 89 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन बनाये जा चुके है। 75000 मामलो के बाद देश मे कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 33,77,404 को पार कर चुकी है जिनमे 7,37,476 एक्टिव कैसस है एवं 61,636 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके है।
मध्यप्रदेश में भी एक दिन में 1317 नए केसेस के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 58,181 होचुकी है जिनमे करीबन 12,422 एक्टिव कैसस है ।