हौसलो की उडान पर, अरमानो के पंख लगाओ-डीएम
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हौसलो की उडान पर अरमानो के पंख लगाओं और लक्ष्य को निर्धारित करते हुए उसे भेदने का पुरजोर प्रयास करों। अपनी कमजोरी और कमी को कभी निराशा मत समझों, बल्कि उसे संबल बना लो और अपने आप पर गौरव रखो तथा कठिन परिश्रम से बाधाओं को पार करते हुए सदैव आगे बढते चलों। वे आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला शिक्षा केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय ओलम्पियाड सम्मान समारोह के दौरान बच्चों को प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने विजेता बच्चों की पढाई में आगे बढने और अपना लक्ष्य निर्धारित करने के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए कहा कि हर बच्चे में अंनन्त संभावनाएं विद्यमान है। उन्होने ओलम्पियाड परीक्षा में प्रखर बुद्धि से अपना बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को आगे पढने, बढने तथा आकाश छूने के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को अभिभावको से अपील की कि बच्चों को पढने के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध करायें। इसके साथ ही उन्होने बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान करने वाले संबंधित विद्यालय के शिक्षको को भी बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा कहा कि अपने गुरू होने की भूमिका निभाते हुए देश और समाज के लिए बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में कार्य करें।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा बच्चों को जिला स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता 2024-25 में चयनित होने के लिए मेडल पहनाये गये तथा शील्ड एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गये। इसके साथ ही बच्चों को स्कूल बैग किट के रूप में स्कूल बैग, ट्रेक सूट, कैप, लंच बॉक्स, वाटर बॉटल, ज्योमेट्री बॉक्स, कॉपी, कलर, पेन्सिल इत्यादि पठन सामग्री प्रदाय की गई।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान जिन बच्चों को सम्मानित किया गया, उनमें जिज्ञासा बाथम, शिवानी कुशवाह, तरूण मुदगल, इशांत मुदगल, साजन आदिवासी, हेंमत धाकड, पलक गौड, अवनी मेहर, शिवम गोयल, मंयक वर्मा, मंयक ओझा, कीर्ति यादव, तनुज सिंहल, श्यामसुन्दर रावत, प्राशी शर्मा, हेंमत वैष्णव, जयंत मुदगल, खुशी एवं अनुष्का उमरैया को पुरस्कार प्रदान किये गये। इसके साथ ही संबंधित स्कूलों के मार्गदर्शन शिक्षको को भी शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर डीपीसी डॉ पीएस गोयल, बीआरसी कराहल अजय रावत, श्योपुर हरिशंकर बाथम, एपीसी राकेश शर्मा, मुकेश कुशवाह आदि उपस्थित थे।