ताजातरीन

मां सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल में

श्री शिव नारायण पांडे लोक कल्याण समिति द्वारा संचालित मां सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल सेवड़ा जिला दतिया में आज कक्षा दसवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां शारदे का पूजन अर्चन कर के किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉक्टर कामिनी ” कथा लेखिका ” एवं “पूर्व प्राचार्य” शासकीय गोविंद महाविद्यालय सेवड़ा ने शिक्षा का अर्थ साक्षरता, सुशिक्षित होना ,संस्कारी होना बताते हुए कहा कि ऐसी खामोशी के साथ पढ़ो कि सफलता तुम्हारे कदम चूम ले।

 

मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष श्री महावीर सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को गुरु भक्ति आरुणि की कहानी सुना कर प्रेरित किया ।मुख्य वक्ता श्री संतोष गुप्ता “संचालक ” विल्सन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेवड़ा ने कहा कि समय पालन व लक्ष्य निर्धारित कर सतत अध्ययन करके सदैव आगे बढ़ने की कोशिश करो । विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री ओम प्रकाश दीक्षित “शिक्षक “शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेवढ़ा ने कहा कि परीक्षा साधारण में दो तनाव में नहीं ।

 

इसी क्रम में डॉ राजेंद्र पाराशर “प्राचार्य “शासकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय सेवड़ा ने राष्ट्रभक्ति व समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया । श्री रजत अग्रवाल “शिक्षक “विल्सन हाई स्कूल ने प्रेरणादायक कहानी सुना कर छात्र छात्राओं को संघर्ष करने के लिए तत्पर रहने को कहा ।कक्षा नवमी के छात्र अभिषेक प्रजापति, अंश दीक्षित ,आदित्य त्रिपाठी ,वंशिका गुप्ता तथा कक्षा 10वीं से अंशुल गोस्वामी , विपुल शर्मा काजल यादव व अंजलि यादव ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए । तत्पश्चात समाजसेवी डॉ राजेंद्र पाराशर ने उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को पॉलिथीन मुक्त व स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता हेतु सामूहिक शपथ दिलाई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सी .पी.सक्सेना ” शिक्षक “शासकीय प्राथमिक विद्यालय कंदरपुरा ,श्री पाठक जी “शिक्षक “विल्सन स्कूल व विद्यालय के आचार्य श्री दिनेश जी, श्री कमलेश जी ,श्री राजीव जी, श्री ब्रजमोहन जी, श्री अमर जी व समस्त स्टाफ तथा कक्षा नवमी एवं दसवीं के छात्र छात्रा उपस्थित रहे । अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्रबंधक गजेंद्र पांडे ने उपस्थित समस्त अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया ।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com