मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश की प्रस्तावित युवा नीति के संबंध संभागीय कार्यशाला आयोजित Divisional workshop organized regarding the proposed youth policy of Madhya Pradesh

हरदा.Desk/ @www.rubarunews.com>> सुशासन सप्ताह अंतर्गत मध्यप्रदेश के युवाओं को सशक्त करना ताकि वह अपनी क्षमता का पूर्ण विकास कर सके तथा राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में अपना प्रभावी योगदान दे सके। इस उद्देश्य से मध्यप्रदेश की प्रस्तावित युवा नीति तैयार किए जाने के संबंध में कमिश्नर नर्मदापुरम श्री शुक्ला की अध्यक्षता में एक दिवसीय संभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर हरदा ऋषि गर्ग, कलेक्टर नर्मदापुरम  नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर बैतूल  अमनबीर सिंह बैंस, जिला पंचायत सीईओ बैतूल  अभिलाष मिश्र, जिला पंचायत सीईओ हरदा  रोहित सिसोनिया, जिला पंचायत सीईओ नर्मदापुरम  एसएस रावत, सहित विभिन्न विभागों के युवा संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

मध्यप्रदेश की प्रस्तावित युवा नीति के संबंध संभागीय कार्यशाला आयोजित Divisional workshop organized regarding the proposed youth policy of Madhya Pradesh

कलेक्टर  श्री गर्ग ने स्कूलों में प्रायोगिक शिक्षा पर जोर, जनजातीय क्षेत्रों में गोंडी, कोरकू आदि क्षेत्रीय भाषाओं के माध्यम से शिक्षा, स्कूल क्लीनिक जिसमे युवाओं को कॉन्फिडेंस बिल्डिंग, हेल्थ एंड मेंटल अवेयरनेस , नशामुक्ति, पॉक्सो और जुवेनाइल अधिकार के प्रति शिक्षा, ग्रामीण औद्योगीकरण को बढ़ावा देने और रोजगार सर्जन के लिए एक पंचायत एक उद्यम, रेसडेंशियल ट्रेनिंग, युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकास के लिए बाल पंचायत का आयोजन आदि महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। कार्यशाला में स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा, पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग , खेल एवं युवा कल्याण विभाग , जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण, कोश एवं लेखा, श्रम , नगरीय प्रशासन एवं आवास, आदि विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारी द्वारा भी निर्धारित 8 घटकों के साथ नीतिगत मुद्दों के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए गए।