खेलताजातरीनराजस्थान

राष्ट्रीय रजत पदक धारी करीना वर्मा का बैडमिंटन संघ ने किया सम्मान

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता 30 मार्च को जयपुर में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया सिटी लीग 2025 में रजत पदक विजेता रही बूंदी की बिटिया  किरण वर्मा का जिला बैडमिंटन की ओर से अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने मुंह मीठा करा कर माल्यार्पण कर स्थानीय खेल संकुल में अभिनंदन किया ।
स्वागत सचिव मुकेश दाधीच ने बताया कि  इस अवसर पर बूंदी के नवोदित राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के युवा धावक एवं जूडो खिलाड़ी कृष्णा सुमन, रागिनी ,विशाल ललित, विक्रम, विकास ,अनिल, कौशल भड़ाना मौजूद रहे। नुवाल ने करीना को युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।