राजस्थान

कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ किये श्रद्धालुओं ने मानधाता के दर्शन….

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com – जैतसागर किनारे टाइगर हिल पर स्थित मानधाता बालाजी के मानधाता बालाजी के वार्षिक आयोजन के तहत आज से श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद प्राप्त किया और विश्व शांति व जन कल्याण का कामना की।

लम्बे जनसंघर्ष के बाद शुरू हुए मानधाता बालाजी की पूजा अर्चना के इस पांचवें वार्षिक आयोजन में आज प्रातः से ही श्रद्धालुजनों एवं मातृशक्ति ने बड़ी तादाद में नाचते गाते, बालाजी महाराज के जयकारें लगाते हुए पूजा अर्चना करने पहुँचे।
मानधाता बालाजी मेला समिति के संयोजक एवं विहिप उपाध्यक्ष महेश जिन्दल ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों की मौजुदगी में कोविड -19 प्रोटोकॉल की पालना करते हुए श्रद्धालुओं ने मानधाता बालाजी की पूजा अर्चना की। आज प्रातः बालाजी महाराज को चांदी वर्क का चौला चढ़ाकर मेला समिति के पदाधिकारियों सहित आमजनता ने भव्य आरती कर आयोजन की शुरूआत की।
जिन्दल ने बताया कि आज पूजा अर्चना के साथ शुरू हुए इस चार दिवसीय आयोजन में 4 जनवरी तक श्रद्धालुजन सांयकाल तक बालाजी महाराज के दर्शन कर सकेंगे। दिनांक 3 जनवरी सोमवार को मंदसोर के विद्वत पण्डितों द्वारा मानधाता बालाजी का भव्य श्रृंगार चौला चढ़ाकर महाआरती का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर विहिप जिला मंत्री मांगी लाल गोचर, विहिप जिला सेवा प्रमुख कृष्णमुरारी चतुर्वेदी, नगरअध्यक्ष मनमोहन अजमेरा, सर्वदमन शर्मा, मुकुट शर्मा, संजय पाण्डे, अमन जिन्दल, पंडित मनोज गौतम, मनोज लखोटिया, अशोक राठौड़, पवन सिंह, राजू सिंह, टीकम कहार, आशीश यादव, योगेष खंगार सहित धर्मप्रेमी, कार्यकर्ता सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजुद रहें।