मध्य प्रदेश

आदिवासियों , दलितों पर अत्याचार के खिलाफ भाकपा का विरोध प्रदर्शन : प्रताड़ना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग 

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा राज्य व्यापी ” आदिवासी ,दलित दमन विरोधी दिवस ” आयोजित करने के आव्हान के तहत 18 सितम्बर 2023 को स्थानीय आज़ाद मार्केट क्षेत्र में क्रांतिकारी चन्द्र शेखर आज़ाद की प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन में भारत के प्रथम स्वाधीनता आन्दोलन के शहीद आदिवासी जन नायक ,क्रांतिकारी शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मध्य प्रदेश में आदिवासियों और दलितों पर भाजपा सरकार के संरक्षण में किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ नारेबाजी की गई।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने इस अवसर पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि ” कुछ माह पूर्व मध्य प्रदेश के सीधी में एक आदिवासी पर भाजपा नेता ने पेशाब की थी ,और अब विगत दिनों भोपाल में एक दलित के साथ भाजपा नेता ने मारपीट कर उसके ऊपर पेशाब की ।यह सब उन मनुवादी ,सामंतवादी प्रवृत्तियों का दुष्परिणाम है जिसका संरक्षण भाजपा की प्रतिगामी,फासीवादी प्रवृत्तियों की सरकार कर रही है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने राज्य व्यापी विरोध प्रदर्शन के माध्यम से भारत की राष्ट्रपति से यह अपील की है कि मध्य प्रदेश में आदिवासियों , दलितों पर भाजपा सरकार के संरक्षण में हो रहे अत्याचार को रोका जाए और प्रताड़ना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ”
इस विरोध प्रदर्शन में भाकपा के जिला सचिव कॉमरेड ए एच सिद्दीकी,भाकपा नेता मुन्ने खान,नवाब उद्दीन, यूसुफ खान,आजम खान,जमील खान , देवेन्द्र, सईद खान ,नरेश कुमार,संजू ,महेश ताम्रकार ,राजू खान ,शेर सिंह,जब्बार खान ,जमुना प्रसाद सहित बड़ी संख्या में जन संगठनों के सदस्य शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान ” मनुवाद मुर्दाबाद ” ,” आदिवासियों ,दलितों पर अत्याचार बन्द करो ” , ” अत्याचारियों को संरक्षण देने वाली भाजपा सरकार मुर्दाबाद ” , ” सांप्रदायिकता मुर्दाबाद ” , ” फासीवाद मुर्दाबाद ” जैसे नारों के साथ जोरदार नारेबाजी की गई।
उल्लेखनीय है कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड ए एच सिद्दीकी को फोन पर उनकी माताजी के निधन का दुखद समाचार मिला ,उसके बावजूद वे आदिवादियों ,दलितों पर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने और भाकपा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति हेतु कुछ देर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
प्रदर्शन में शामिल भाकपा सदस्यों ने कॉमरेड ए एच सिद्दीकी की दिवंगत माताजी शरमदी बेगम को श्रद्धांजलि अर्पित की ।