राजस्थान

ग्रामीण बोले बूंदी जिले के गांवों का केडीए में विलय किसी सूरत में मंजूर नहीं

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बून्दी जिले के विभिन्न गांवों को बिना स्थानीय पंचायत की सहमति लिये कोटा विकास प्राधिकरण में शामिल किए जाने के विरोध में ग्रामीण एकजुट होते नजर आ रहे हैं। केडीए भगाओं बून्दी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक भाजपा नेता रुपेश शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न गाँवो में हुई बैठकों में ग्रामीणों ने एक स्वर में केडीए में बून्दी के गांवों का विलय किसी भी सूरत में मंजूर नहीं होने की बात कही। संघर्ष समिति के संयोजक भाजपा नेता रुपेश शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को चान्दनहैती, सेंदडी, तीरथ, भवानीपुरा, गामछ, कणा, मेहराना, देहित, संवर, विनायका, देलून्दा, जाखमुंड, गोविंदपुर बावड़ी, तुलसी व रामपुरिया गाँव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर गाँव में जनसंपर्क किया।
इस दौरान संबोधित करते हुए रुपेश शर्मा ने कहा कि बूदी के ग्रामीणों में केडीए को लेकर अब लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। शर्मा ने कहा कि कोटा के कुछ व्यापारिक क़िस्म के नेताओ की बून्दी के किसानो की सरसब्ज़ सिवायचक व खाते की जमीनों पर नज़र है, जो अपने स्वार्थ की पूर्ती के लिये गाँवों की सुख शाँति खत्म करने पर आमादा है। इस दौरान बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मांगीलाल गौचर, समाजसेवी शम्भूमिंह तंवर, युवा नेता अंशु दाधीच, भाजयुमो नेता दिलीप हाडा, अंशुल शर्मा, महावीर फागणा सहित अन्य नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों मे जनसंपर्क कर केडीए में शामिल होने के दुष्प्रभावों से ग्रामीणों को अवगत करवाया।

केडीए मुद्दे पर बूंदी बचाओ संघर्ष समिति का हुआ गठन
बून्दी। कोटा विकास प्राधिकरण विधेयक के विरोध में बूंदी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को संचालित करने हेतु संघर्ष समिति के सदस्यों का ऐलान किया गया है। संघर्ष समिति के संयोजक अशोक जैन ने बताया कि आंदोलन को दिशा देने एवं संचालित करने हेतु सदस्यों का संयोजन किया जाकर नवल किशोर श्रृंगी विप्र महासभा, शहर काजी अब्दुल शकूर कादरी ,आनंद सिंह नरूका अध्यक्ष अभिभाषक परिषद, मंगू मल टेकवानी अध्यक्ष सिंधी पंचायत, भगवान बिरला अध्यक्ष माहेश्वरी पंचायत, अशोक जैन पेट्रोल पंप एसोसिएशन, रोशनलाल भड़कत्या, केसी वर्मा रोटेरियन, संदीप देवगन पार्षद, निरंजन जिंदल व्यापार महासंघ गोपाल लाठी , नौरत मल अग्रवाल, रामप्रकाश सैनी, गेंद बिहारी मोदी, हरीश बिलोची, सत्यनारायण सोनी, माधव विजयवर्गीय, अशोक चित्तौड़ा, महेश बहेडिया, सुनील हाड़ोती, महावीर शर्मा पेंशनर एसोसिएशन, आरिफ नागौरी मोटर मार्केट ,कमलेश शर्मा (बंटी), हर्षवर्धन भटनागर, विनोद गर्ग को संघर्ष समिति का सदस्य बनाया गया है। जैन ने बताया कि शीघ्र ही विधानसभा सत्र के जारी रहते संघर्ष समिति की बैठक आयोजित कर आगामी रणनीति का ऐलान किया जाएगा।