मध्य प्रदेश

कोविड-19 में लड़ाई लड़ रहे शासकीय कर्मचारियों के लिए बनाई योजना का सहकारिता मंत्री ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता एवं लोक प्रबंधन कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदोरिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य कैबिनेट की वर्चुअल बैठक में कोविड-19 की लड़ाई को लड़ रहे प्रदेश के समस्त कर्मचारियों की चिंता करते हुए उन्होंने अहम फैसला लेकर उनके परिवार जनों को द्वारा निर्मित किया है और कहा है कि राज्य कर्मचारी भी एक सरकार के अंग होते हैं ऐसे कई शासकीय कर्मचारी हैं जिन्होंने कोरोना वायरस में अपने अपने घर परिवार को छोड़कर इस संकट की घड़ी में काम किया है ऐसे परिवार जनों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा और उन्हें कहीं भटकना नहीं पड़ेगा मुख्यमंत्री चौहान ने कर्मचारियों के लिए तमाम सारी योजनाओं को संचालित कर अहम फसलों का निर्णय लिया है जिसके लिए मैं उनका तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदोरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 के दौरान महामारी के बीच हमारे कर्मचारी अपने कर्तव्यों के निर्वाह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कर रहे हैं । संकट के समय हमारे कर्मचारी भाई और बहन दिन-रात फील्ड में जनता की सेवा में लगे हुए हैं, दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं भी हुई काम करते-करते हमारे कई कर्मचारी भाई-बहन इस कोविड.19 के दौरान हमसे बिछड़ गए। वे इस दुनिया में नहीं रहेए उनके परिवारों की देखभाल करना चिंता करना हमारी जवाबदारी है इसलिए राज्य शासन ने 2 योजनाएं बनाने का फैसला किया है।