मध्य प्रदेश

किसान बंधु घबराऐं नहीं,  धैर्य रखें आपका गेहूं पूरा खरीदा जाएगा: रसाल सिंह

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक रसाल सिंह ने किसान बंधुओं से अपील की है कि वे घबराऐ नहीं धैर्य रखें आपका गेहूं पूरा खरीदा जाएगा ए अभी खरीदी केन्द्रों पर खरीदी बंद नहीं हुई हैए तूफान एवं अतिवर्षा की अलर्ट को देखते हुए जो गेहूं उपार्जन केन्द्रो पर खरीदा गया है, उसे पानी के भींगने से बचाना जरूरी है। इसलिए उपार्जन केन्द्रों पर एक-दो दिन के लिए खरीदी गति धीमी की गई हैं। प्रदेश की शिवराज सरकार और जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी केंद्रों पर पहुंच कर आदत सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। भाजपा नेता पूर्व विधायक रसाल सिंह ने कहा कि उपार्जन केन्द्रो पर एक.दो दिन में होने वाली अतिवर्षा एवं तूफान के अर्लट को देखते हुए खरीदे गए गेहूं को सुरक्षित बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें । उनके क्षेत्र में रखे गेहूं के उपार्जन केन्द्रों के नाम भी बताए। रखे हुए गेहूं को त्रिपाल से ढांककर पानी से बचाया जाए। इसके साथ ही ट्रांसपोर्टेशन के माध्यम से तत्काल उठावाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया पहुंचाया जा सकेगा द्य

पूर्व विधायक सिंह ने कहा कि पचौखरा, मिहोना, लहार, जिला प्रशासन ने रावतपुरा उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी एवं गेहूं के परिवहन के संबंध में विभागीय अधिकारियों को उपार्जन प्रभारियों से कहा कि खरीदा गया गेहूं किसी भी कीमत में भींगना नहीं चाहिए। इसके लिए पर्याप्त त्रिपाल के माध्यम से ढांकने की व्यवस्था की जाए। जहां तक संभव हो गेहूं के बोरो को ट्रकए टेक्टर-ट्राली में भरवाकर उसके ऊपर त्रिपाल ढालकर पानी से बचाया जाए। जहां ज्यादा गेहूं रखा हुआ है और उसे उठाने की व्यवस्था नहीं बन पा रही है ऐसी स्थिति में रखे हुए गेहूं के बोरो के चारो तरफ नाली बनाकर और त्रिपाल से ढांका जाए ताकि वर्षा का पानी नाली के द्वारा बाहर निकल जाए। किसान बंधुओं से से आग्रह कर समझाईस दी कि अभी खरीदी बंद नहीं की गई है। एक.दो दिन बाद आप लोगों का जो भी गेहूं है वह उपार्जन केन्द्रों पर खरीदा जाएगा। बारदान की पर्याप्त व्यवस्था है। पूर्व विधायक सिंह के साथ जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष हिरदेश सिंह कुशवाह, लहार नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार महाते, मिहोना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष संतोष मोहरे उमाशंकर चौधरी आदि प्रमुख हैं।