आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

मोदी ने जनहित में जनता कर्फ्यू का सार्थक कदम उठाया: अरविंद

भिण्ड[email protected]>> भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व अटेर विधायक अरविंद भदौरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू को मिले भरपूर समर्थन पर खुशी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को पूरा दिन देश थम गया कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हर इंसान ने अपनी भूमिका निभाई जैसे ही शाम के 5:00 बजे पूरे देश में एक तस्वीर सामने आई तस्वीर हौसले की थी, तस्वीर संकल्प की थी, कि हम कोरोना को हराकर ही मानेंगेद्य शाम 5:00 बजे 5 मिनट तक लगभग पूरे देश ने थाली, तालियां, शंखनाद ,घँटी घडिय़ाल बजाएं, लोगों ने आनंद स्वरूप यह कार्यक्रम आधे घंटे तक उत्साहपूर्वक ध्वनि बजाई। यह देश के उन डॉक्टर नर्स आपातकालीन सेवा में लगे स्टाफ का आभार जताया जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई लडऩे में अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कोरोना वायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए सभी तन्मयता से जुटे रहे और सभी का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग मिला है। सभी ने कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की मदद में लगे डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस वालों, मीडिया कर्मियों, सफाई कर्मियों और होम डिलीवरी करने वालों का भी आभार जताया है

मप्र भाजपा उपाध्यक्ष श्री भदौरिया ने कहा कि सभी देशवासियों के साथ सुर में सुर मिलाते हुए सम्पूर्ण मध्यप्रदेश सहित हमारे चम्बल भिण्ड अंचल में जनता-कर्फ्यू का पालन करने का सामूहिक प्रयास, आत्म-संयम, देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक है। 22 मार्च को जनता-कर्फ्यू की सफलता, इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिये भी तैयार करेंगे। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये भारत कितना तैयार है, यह देखने और परखने का भी समय है। आज सम्पूर्ण जिले भर के नागरिकों ने अपनी जागरूकता तथा सजगता का परिचय दिया है, इस जनजागरण हेतु भाजपा परिवार की ओर से हम प्रत्येक जनमानस का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता ने आगामी कुछ दिनों तक सावधानी पूर्वक गुजरने की अपील भी जनता जनार्दन से की। उन्होंने साफ सफाई के सेनीटाईजेशन का प्रयोग कर निरन्तर स्वच्छता का वातावरण में रहने का सुझाव भी बताया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com