राजस्थान

भारत जोड़ो यात्रा से लौटते समय सड़क दुर्घटना में एक कार्यकर्त्ता की मौत, चार घायल One worker killed, four injured in road accident while returning from Bharat Jodo Yatra

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> भारत जोड़ो यात्रा से लौटते समय बुधवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सथूर के आगे जहाजपुर मोड़ के नजदीक कार्यकर्ताओं की स्कॉर्पियो गाड़ी की ट्रोले से भिड़ंत हो गई। यह सभी कार्यकर्त्ता भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षैत्र के धुवाला और जहाजपुर के निवासी थे। दुघर्टना के बाद सभी को बूंदी अस्पताल लाया गया। दुर्घटना में एक कार्यकर्त्ता रामचंद्र (60 वर्ष)पुत्र भुवानाराम निवासी धुवाला की मौत हो गई तथा चार कार्यकर्त्ता धुवाला निवासी रामसिंह (54) सरपंच व हर लाल कीर (54), कालाभाटा निवासी हंसराज (54) और जहाजपुर निवासी पार्षद अनिल (45) घायल जिला अस्पताल बूंदी के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाए गए हैं। उपखंड अधिकारी सोहन लाल तथा सीटी कोतवाली थानाधिकारी सहदेव सिंह ने ट्रॉमा वार्ड में पहुंच कर जानकारी ली और घायलों की संभाल लेते हुए चिकित्सकों को निर्देश दिए। घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा तथा संजय तंबोली सहित अनेक स्थानीय कार्यकर्त्ता अस्पताल पहुंच कर घायलों की सारसंभाल में लग गए।

भारत जोड़ो यात्रा से लौटते समय सड़क दुर्घटना में एक कार्यकर्त्ता की मौत, चार घायल One worker killed, four injured in road accident while returning from Bharat Jodo Yatra

घटना की जानकारी मिलने पर राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर यात्रा छोड़ कर बूंदी के लिए रवाना हो गए। धीरज गुर्जर ने जिला असपताल पहुंच कर घायलों की कुशलक्षेम पूछते हुए घटना की जानकारी ली और अस्पताल प्रशासन को समुचित चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश दिए। चिकित्सकों के परामर्श पर सीएमएचओ घायलों को भीलवाड़ा के लिए एंबुलेंस से भिजवाने के निर्देश दिए। मृतक कार्यकर्ता के पुत्र व मौजूद परिजनों को सांत्वना देते हुए स्वयं मृतक के शव के साथ रवाना हुए। धीरज गुर्जर ने बताया कि खुद मुख्यमंत्री घटना पर नजर रखे हुए हैं और भीलवाड़ा के प्रभारी मंत्री महेश जोशी को भीलवाड़ा भेजकर कार्यकर्ताओं के समुचित उपचार के निर्देश प्रदान किए हैं। इस मौके पर भीलवाड़ा के पूर्व जिपस पृथ्वीराज मीना, नगर परिषद् बूंदी के उपसभापति लटूर भाई सहित स्थानीय कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।