आम मुद्देक्राइमताजातरीनमध्य प्रदेश

एफआईआर आपके द्वार योजना के अंतर्गत

दतिया@rubarunews.com फरियादी को शिकायत करने थाने के चक्कर न लगाने पड़े इस उद्देश्य से प्रदेश सरकार की अभिनव पहल एफआईआर आपके द्वार के क्रियान्वयन में थाना कोतवाली दतिया व थाना बडौनी मे एफआईआर आपके द्वार योजना के अंतर्गत कोतवाली व बडौनी पहली दर्ज की गई।

 

सोमवार दिनांक को फरियादी को सुरक्षित एवं त्वरित न्याय प्रदाय करने की मंशा से एफआईआर आपके द्वार योजना के तहत थाना कोतवाली और बडौनी थाना में प्रथम एफआईआर दर्ज की गई। फरियादिया श्रीमती शोभना पत्नी अंकित खटीक निवासी भदोरिया की खिड़की दतिया और बडौनी रणजीतसिंह बुन्देला द्वारा एफआरवी /डायल100पर कॉल कर शिकायत की थी।

 

उक्त प्रक्रिया के तहत बडौनी थाना और कोतवाली थाना की एफआरवी द्वारा फरियादिया के घर पहुंचकर मामले का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करने एफआरबी पर बडौनी थाना सउनि मानसिह जमीनी सबध और कोतवाली थाना सउनि सुनकेश त्रिपाठी द्वारा अपराध दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मौके पर फरियादिया को एफआई आर की एक प्रति प्रदाय की गई ।