खबरदतियामध्य प्रदेश

आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें- कलेक्टर श्री माकिन

राजनैतिक दल आदर्श आचरण संहिता का पूर्ण रूप से पालन करें – संदीप माकिन कलेक्टर

जिले में 7 मई को होगा लोकसभा मतदान

दतिया @Rubarunews.com >>>>>>>>>>>>>>>> भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा उपरांत जिले में भी आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन ने राजनैतिक दलों को निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देने एवं आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित कराये जाने, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु आज न्यू कलेक्ट्रेट में आयोजित स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।

भारत निर्वाचन आयोग के लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित दिशा निर्देशों की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर विनोद भार्गव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भूमिजा सक्सैना, इंडियन कांग्रेस से शंभू गोस्वामी, छोटू अहिवार, सलीम कामरेड़, भारतीय जनता पार्टी से प्रशांत ढेंगुला, बहुजन समाज पार्टी से हरगोविन्द अहिरवार आदि उपस्थित रहे।कलेक्टर श्री माकिन ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च 2024 को जारी निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 16 मार्च 2024 से आदर्श आचरण संहिता जिले में भी लागू हो गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में तीसरे चरण में 07 मई 2024 को जिले में मतदान होगा। 04 जून को मतगणना होगी, मतगणना पॉलीटैक्निक कॉलेज दतिया में होगी। मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण भी मतगणना स्थल से कराया जायेगा मतदान उपरांत जमा कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को सादे कागज पर पहचान पर्ची दी जा सकेगी।

उन्होंने राजनैतिक दलों से आग्रह करते हुए कहा कि समाचार पत्रों, इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया में समाचार देते वक्त सावधानी रखें। ऐसा कोई समाचार जारी न करें जो कि पेड न्यूज की श्रेणी में आए। उन्होंने बताया कि जिले में 6 लाख 4 हजार 823 मतदाता है। जिसमें पुरूष 3 लाख 21 हजार 438 और 2 लाख 84 हजार 364 महिला मतदाता है। 21 थर्ड जेंडर मतदाता है।