आम मुद्देमध्य प्रदेश

कलेक्टर ने महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए भारी वाहनो (रेत-गिट्टी) के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

भिण्ड। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने महाशिवरात्रि पर्व पर कावडिये एवं श्रद्धालु द्वारा मुख्य मार्ग से होते हुये शिव मंदिरों पर पहुंचकर धर्म प्रेमियों द्वारा जिले के विभिन्न मंदिरों में कावरे चढाई जाकर मेले का आयोजन किए जाते है, जिनके मुख्य मार्गों पर पेदल गुजरने के दौरान पूर्व में वाहनों द्वारा दुर्घटनायें घटित हुई है। उक्त दुर्घटनाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर ने भारी वाहनो (रेत-गिट्टी) के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये है। कलेक्टर सतीश कुमार एस ने भिण्ड अन्तर्गत सभी प्रमुख मार्गों से गुजरने वाले भारी / बड़े वाहन (रेत-गिट्टी) की आवाजाही एवं मुख्य मार्गों के दोनों तरफ अनावश्यक पार्किंग करने पर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत दिनांक 28 फरवरी 2022 को प्रात: 6.00 बजे से 02 मार्च 2022 को रात्रि 11.59 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंध लगाया है। जिला भिण्ड अन्तर्गत सभी प्रमुख मार्गो से गुजरने वाले भारी / बड़े वाहन (रत-गिट्टी) की आवाजाही तथा मुख्य मार्ग की सड़क के मध्य से दोनों ओर 50-50 मीटर की सीमा तक भारी / बड़े वाहनों (रत-गिट्टी) को अनावश्यक पार्किंग के संबंध में यह प्रतिबन्धात्मक जारी किए जिसमें बताया गया कि कोई भी व्यक्ति जिला भिण्ड अन्तर्गत सभी प्रमुख मार्गो से गुजरने वाले भारी / बड़े वाहन (रेत-गिट्टी) की आवाजाही नहीं करेगा और न ही प्रमुख मार्गों में भारी / बड़े वाहनों (रेत-गिट्टी) को अनावश्यक पार्किंग न तो करेगा या प्रयास करेगा अथवा प्रेरित करेगा। 2. कोई भी व्यक्ति जिला भिण्ड अन्तर्गत सभी प्रमुख मार्गो से गुजरने वाले भारी / बड़े वाहन (स्त-गिट्टी) की आवाजाही करके और न ही प्रमुख मार्गों में भारी / बड़े वाहनों (रत-गिट्टी) को अनावश्यक पार्किंग करके आवागमन को अवरूद्ध करेगा और न ही प्रयास करेगा अथवा प्रेरित करेगा। यह आदेश 28 फरवरी शिवरात्रि को प्रात: 6.00 बजे से 02 मार्च 2022 को रात्रि 11.59 बजे, तक प्रभावशील होगा।