खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

बाल कल्याण समिति (CWC) दतिया ने किया पदभार ग्रहण, बाल हितैषी दायित्व निर्वहन करने का लिया संकल्प

बालहित में कार्य करना महत्वपूर्ण- उत्तम सिंह कौरव पूर्व अध्यक्ष CWC
दतिया @Rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>राज्य शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम- 2015 के तहत नवगठित बाल कल्याण समिति (CWC) अध्यक्ष श्रीमती कल्पना राजे बैस एवं समिति सदस्य श्री रामजीशरण राय, श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, श्री संतोष तिवारी व श्री वैभव खरे ने बाल संरक्षण और देखरेख गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पदभार ग्रहण किया। नवगठित समिति के साथियों साथ ही बच्चों के सर्वोत्तम हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बाल कल्याण समिति पूर्व अध्यक्ष उत्तम सिंह कौरव, पूर्व समिति सदस्य श्रीमती रश्मि कटारे, श्री भगवान सिंह कुशवाहा, श्रीमती मनीषा गुप्ता, समन्वयक धरती संस्था के श्री एस.आर. चतुर्वेदी ने नवनियुक्त समिति के पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दी।

दतिया आईसीपीएस से धीरसिंह कुशवाहा, बृजेन्द्र कौरव, हेमंत नामदेव, यशदीप राजपूत, राजीव चौबे, कुश मिश्रा, मनीष शर्मा, आकाश श्रीवास्तव, घनश्याम व कमलेश सहित अन्य स्टाफ साथी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी बाल कल्याण समिति सदस्य रामजीशरण राय ने दी।