सामुहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन 12 जनवरी को
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाये जाने के अवसर पर 12 जनवरी को सामुहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जायेगा।
12 जनवरी को सामुहिक सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उमावि श्योपुर में प्रातः 09 बजे से होगा, सूर्य नमस्कार में कक्षा 6 से कक्षा 12 तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी एमएल गर्ग ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानो में भी प्रातः 09 बजे से 10.30 बजे तक सामुहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री गर्ग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्राचार्यो की बैठक लेकर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये।