हरी झंडी दिखा कर किया मलेरिया–डेंगू जागरूकता रथ का किया शुभारंभ
दतिया.Desk/ @www.rubarunews.com-मच्छर जनित बीमारियां (डेंगू – मलेरिया) के नियंत्रण हेतु डा. हिमांशु जायसवार (राज्य कार्यक्रम अधिकारी, वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम मध्य प्रदेश भोपाल) मार्गदर्शन स्थानीय जिला स्वास्थ्य समिति व फेमिली हेल्थ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के 15 जिलों में एम्बेड (मच्छर जनित बीमारियों के उन्मूलन का कार्यक्रम) परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है | जिसके तहत दतिया जिले के मलेरिया – डेंगू प्रभावित 100 ग्रामों में स्थानीय समुदाय व स्वयं सेवकों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उन्हें जागरुक व प्रशिक्षित कर जिले में मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू मलेरिया की रोकथाम हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं |
दतिया जिले की समीक्षा हेतु नई दिल्ली से डा तनु जैन (डायरेक्टर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम नई दिल्ली) एवं डा. हिमांशु जायसवार (राज्य कार्यक्रम अधिकारी, वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम मध्य प्रदेश भोपाल) व दल के अन्य सदस्यों द्वारा मलेरिया – डेंगू जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया |
एम्बेड परियोजना के जिला समन्वयक महेश जाटव व अशोक शाक्य ने बताया कि इस जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के गाँव – गाँव में जा कर मलेरिया – डेंगू के प्रति लोगों को जागरुक् किया जाएगा और फिल्म – पोस्टर व मच्छर के लार्वा का प्रदर्शन कर डेंगू मलेरिया की रोकथाम व बचाव के साधनों के तरीकों से अवगत कराया जावेगा साथ ही साथ जगह जगह प्रदर्शनी के माध्यम से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनियाँ, जीका, एवं फाइलेरिया या हाथीपाँव जैसे सभी बीमारी से बचाव हेतु सलाह भी दी जा रही है जिसके तहत मच्छर से बचाव हेतु फ़ुल आस्तीन के कपड़े पहनने, पानी को ढक कर रखने, घर व घर के आसपास जल भराव को रोकने, कूलर – गमले – टंकी – पशु पक्षी के पानी पीने के बर्तनों को हर चौथे दिन अच्छे तरह साफ करने व टूटे फूटे बर्तनों / टायर / कबाड़ में जल भराव को रोकते हुए मच्छर के लार्वा व मच्छरों की पैदाइश को नियंत्रित कर जिले में डेंगू मलेरिया को नियंत्रित करने में सहयोग की अपील की जा रही है | जिसमे एम्बेड टीम के स्वयं सेवक व मलेरिया विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर विशेष प्रयास किए जा रहे है।