ताजातरीनराजस्थान

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का हुआ शुभारंभ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तहत साप्ताहिक गतिविधियों की शुरुआत करते हुए, महिला अधिकारिता विभाग बूंदी द्वारा विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु ब्लॉक स्तरीय व ज़िला स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन बूंदी पंचायत समिति सभागार, महिला अधिकारिता विभाग परिसर बूंदी में किया गया।
महिला अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें सशक्त बनाने के लिए उन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना था। विभाग द्वारा चलाए जा रही योजनाएं, कार्यक्रम व अभियान महिलाओं को आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। इन योजनाओं के माध्यम से हम महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर रहे हैं ताकि वे अपनी स्थिति को बेहतर बना सकें और समाज में बराबरी की स्थिति प्राप्त कर सकें।
कार्यशाला में एक्शन एड-यूनिसेफ ज़िला समन्वयक ज़हीर आलम ने उपस्थित महिलाओं को महिला अधिकारिता विभाग की योजना की जानकारी दी। इसमें लाडो प्रोत्साहन योजना, शिक्षा सेतु योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना, महिला सुरक्षा एवं सम्मान, मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र, कालीबाई भील उड़ान योजना, बैक टू वर्क योजना, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के बारे में बताया। साथ ही लैंगिक भेदभाव व बाल विवाह रोकथाम, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन, बालिका सशक्तिकरण व बाल संरक्षण हेतु चलाये जा रहे यस टू स्कूल अभियान के बारे में विस्तार से बताया।
राजीविका ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक गिरिराज सिंह ने महिला स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम व लखपति दीदी योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताते महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाकर लोन के माध्यम से रोजगार के साधन बढ़ाने के लियें प्रेरित किया।
बूंदी, तालेडा व हिंडोली से पधारी हुई राजीविका की महिलाओं व साथिनो ने कार्यशाला को महिला सशक्तिकरण और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए निरंतर ऐसे आयोजन करने पर ज़ोर दिया। इस अवसर पर प्रयवेक्षक प्रीति बंशीवाल, क्लस्टर प्रबंधक रेखा जांगिड़, पन्नाधाय केंद्र प्रबंधक पूर्णिमा गौतम, परामर्शदाता सलोनी शर्मा, सखी वन स्टॉप केंद्र से केस वर्कर राजेश आदि ने भी महिलाओं से संवाद करते सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।