ताजातरीनराजस्थान

राज्य स्तरीय स्किल एग्जीबिशन मे बून्दी के विद्यार्थी रहे पहले स्थान पर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- व्यावसायिक शिक्षा अंर्तगत इंस्टीट्यूट ऑफ सेंट्रल पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्किल एग्जीबिशन में बून्दी के तीन विद्यार्थियों ने पहला स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर अपना परचम लहराया।
व्यावसायिक शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी मुकेश कुमार नागर ने बताया कि इलेक्ट्रिक एंड हार्डवेयर ट्रेड में सिलोर विद्यालय के लखन बैरागी ने अंधे व्यक्ति को रास्ता दिखाने में उपयोगी ब्लाइंड केप, आईटी ट्रेड में के पाटन विद्यालय के रवि शर्मा ने मानव जीवन में सौर ऊर्जा से संचालित सेंसर तकनीक का ब्लू प्रिंट और सिक्योरिटी ट्रेड में डाबी के योगेश बैरवा कोटा बूंदी के बीच प्रस्तावित हवाई अड्डे का मॉडल इस राज्य स्तरीय स्किल एग्जिबिशन में प्रदर्शित किया। नागर ने बताया कि राज्य स्तरीय स्किल एग्जीबिशन में इन तीनों विद्यार्थियों ने पहला स्थान प्राप्त किया। सहायक परियोजना समन्वयक सुनीता कटारा, दीपिका पाराशर व मीनाक्षी पाराशर के नेतृत्व में जिले के 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस उपलब्धि पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डा महावीर कुमार शर्मा और एडीपीसी राजेंद्र कुमार व्यास ने बूंदी जिले के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टीम बूंदी को बधाई देकर प्रशंसा की।