ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

जिला न्यायालय में रक्तदान शिविर का आयोजन ,17 युनिट रक्त का संग्रहण

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, श्योपुर राकेश कुमार गुप्त की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर द्वारा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, अधिवक्ता परिषद व जिला चिकित्सालय श्योपुर के समन्वय से आज जिला न्यायालय परिसर श्योपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ राकेश कुमार गुप्त, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन में दिया जाने वाला सबसे बहुमूल्य दान है क्योंकि संसार की सभी वस्तुओं में रक्त ही किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिये सर्वोत्तम उपयोगी है इसलिये सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इसी के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के सचिव पवन कुमार बांदिल द्वारा शिविर स्थान पर उपस्थित सभी लोेगों को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं रक्तदान करने से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराते हुये लोगो के मन में रक्तदान को लेकर फैली हुई भ्रांतियों को भी दूर किया।
इस अवसर पर लीलाधर सोलंकी, विशेष न्यायाधीश श्योपुर, पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर,  सोहन लाल भगौरा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्योपुर, अधिवक्ता परिषद श्योपुर से अधिवक्ता बलबीर सिंह जाट, लोकेन्द्र सिंह हाड़ा, संजीव कुमार सक्सेना, देवेश भार्गव, प्रदीप कुमार वर्मा,   जिला न्यायालय के कर्मचारीगण, संदीप कुमार गोयल, राहुल गुप्ता, अनुराग शर्मा, पैरालीगल वालेंटियर टीकासर बंसल एवं अन्य पक्षकारगण मेहबूब खांन, गुरूप्रीत सिंह, स्वर्ण सिंह,  हीरासिंह,  ईश्वर मीणा द्वारा रक्तदान किया गया। इस प्रकार रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदाताओं द्वारा कुल 17 युनिट का रक्तदान किया।
उक्त रक्तदान शिविर के दौरान मनोज कुमार मण्डलोई, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्योपुर,  लीलाधर सौलंकी, विशेष न्यायाधीश श्योपुर,  पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर, संतोष बघेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्योपुर, सोहन लाल भगौरा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्योपुर, श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर, अमित सूद, अधिवक्ता, मध्यप्रदेश प्रबंध समिति सदस्य, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी एवं अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष व अन्य सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित रहें।