क्राइममध्य प्रदेश

भिण्ड पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करते पकड़ा आरोपी

भिण्ड पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करते पकड़ा आरोपी

– कब्जे से एक अधिया 315 बोर की व एक देशी पिस्टल दो जिन्दा राउण्ड व एक मोटर साईकिल जप्त

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में चलाए जा रहे, जिले में अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी व निर्माण के विरुद्ध पर पकड़ अभियान के अंतर्गत सोमवार को मुखविर सूचना पर सुबह करीबन 10.10 बजे ग्राम अधियारी मोड मौ अमायन रोड पर थाना अमायन पुलिस पहुंची तो वहाँ एक व्यक्ति होण्डा स्प्लेन्डर मोटर साईकिल पर बैठा हुआ जो पीठ पर बैंगनी रंग का प्लास्टिक का बैंग टांगे हुये खड़ा हुआ था। जो पुलिस की गाड़ी देखकर भागने को हुआ जिसे याना अमायन की पुलिस ने घेरकर पकड़ा व उसका बैग बैंक किया तो उसमें एक अधिया 315 बोर की देशी हाथ की बनी हुई व एक पिस्टल देशी हाथ की बनी हुई एवं दो जिन्दा राउण्ड बरामद हुये जो उसने ग्वालियर हाईवे से किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीद कर बेचने के लिये जाना बताया। अवैध हथियारो को मौके पर पुलिस ने जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया व थाने पर आरोपी के विरुद्ध अप. क्र. 113/21 धारा 25 (1) (ड्ड) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है एवं आरोपी से उक्त संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। सराहनीय भूमिका उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमायन उनि दीपेन्द्र सिंह यादव, सउनि शहजाद खाँ आर. 766 कमल सिंह तोमर, आर. 445 अजीत सिंह सिकरवार, आर. चालक 402 शिशुपाल सिंह भदौरिया आर. 111 राघवेन्द्र सिंह गुर्जर, आर. 270 कोमल सिंह राठौड की सराहनीय भूमिका रही।