राजस्थान

भाई जी के प्रिय नारे जोड़ो भारत के नारे के साथ की गई अस्थियाँ विसर्जित

  कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- आज से एक माह पूर्व देवलोकागमन हुए प्रख्यात वरिष्ठ गांधीवादी चिन्तक विचारक डॉ. एस. एन. सुब्बाराव भाई जी की अस्थियों का विसर्जन भाई जी के प्रिय नारे जोड़ों भारत के साथ कोटा रामपुरा में स्थित छोटी समाध माँ चर्मणयवति नदी के तट पर उसी घाट से किया गया जहाँ से 7 दशक पूर्व महात्मा गाँधी जी अस्थियों का विसर्जन किया गया था क्योंकि वे वर्तमान समय के जीवंत गाँधी थे | महात्मा गांधी दर्शन समिति समन्वयक पंकज मेहता ने बताया की भाई जी अस्थियों को कोटा मंगा कर उनका विसर्जन चम्बल नदी में इसीलिए किया गया क्योंकि कोटा के साथ भाई जी विशेष स्नेह और लगाव था भाई जी का पूरा जीवन महात्मा गाँधी के सिद्धांतों पर था उन्होंने राष्ट्र निर्माण, देश प्रेम, राष्ट्र प्रेम, सांप्रदायिक सद्भाव, सर्वधर्म सद्भाव, शारीरिक श्रम जैसे मूल्य को युवाओं के घरों तक पहुँचाया | डॉ. एस. एन. सुब्बाराव भाई जी की संस्था राष्ट्रीय युवा योजना की प्रदेश समन्वयक व जिला अध्यक्ष डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की मरते वक़्त भी भाई जी की अंतरात्मा में जोड़ो भारत का सपना चल रहा था यही कारण था की वेंटीलेटर पर होते हुए भी जैसे ही अचेत अवस्था में भाई जी ने जोड़ो भारत गीत सुना बेहोशी की हालत में भी उनका हाथ उठ गया | हम प्रयत्न करेंगे की भाई जी के सपने भ्रष्टाचार, गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, अशिक्षा जैसी सामाजिक बुराइयों से समाज को मुक्त करे और नशा मुक्त भारत बनाये | समग्र सेवा संघ(सर्वोदय मंडल)प्रदेश मंत्री एवं हाडोती किसान के महामंत्री दशरथ कुमार ने कहा की कोटा भाई जी के केंद्र में रहा है वो यहाँ अंतर्राष्ट्रीय युवा केंद्र बनाना चाहते थे | इस अवसर पर संवेदना सेवा रिसर्च फाउंडेशन के डॉ.आर सी साहनी, कोटा जिला सर्वोदय मंडल अध्यक्ष एवं हाडोती खादी ग्राम उद्योग समिति मंत्री कमल किशोर शर्मा, भ्रष्टाचार विरोधी न्यास एवं वरिष्ठ समाज सेवी विजय पालीवाल, प्रेरणा सेवा संस्थान की कविता शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय महेश्वरी क्लब के अध्यक्ष महेंद्र महेश्वरी, सोसाइटी हैस ईव शी संस्था की राजलक्ष्मी, ज्योति भदोरिया, रीना खंडेलवाल, कविता शर्मा, चंदन देशवाल, राकेश पुरस्वानी आदि उपस्थित रहे |