ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

डीआरडीओ के परिसर से 01 किलोमीटर की परिधि में निर्माण एवं फोटोग्राफी पर प्रतिबंध

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार द्वारा ग्राम जाखदा जागीर में नव निर्माणाधीन रक्षा अनुसंधान विकास केन्द्र एवं उसकी बाउन्ड्रीवॉल से 01 किलोमीटर की परिधि में गोपनीयता एवं सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार के निर्माण एवं फोटोग्राफी तथा ड्रोन वीडियोग्राफी (01 किलोमीटर की परिधि एवं आकाशीय दिशा में) पर धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रतिबंध लगाया गया है।
जारी आदेश के अनुसार श्योपुर जिले के ग्राम जाखदा जागीर में भारत सरकार रक्षा मंत्रालय द्वारा रक्षा अनुसंधान विकास केन्द्र निर्माणाधीन है, इसी के साथ डीआरडीओ के परिसर का निर्माण भी प्रचलित है। गोपनीयता एवं सुरक्षा की दृष्टि से उक्त स्थल से एक किलोमीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के निर्माण एवं फोटोग्राफी तथा ड्रोन वीडियोग्राफी को डीआरडीओ को छोडकर सभी के लिए प्रतिबंधित किया गया है।