शहर में संचालित विकास कार्यों का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को निरीक्षण किया, जिसमें खेल संकुल स्थित मल्टीपरपज हॉल, सड़क मरम्मत कार्य, जैतसागर नाला निर्माण और नवल सागर झील पर करवाये जा रहे पर्यटन विकास कार्य, जिला अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्य शामिल रहें। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने खेल संकुल में मल्टीपरपज हॉल का अवलोकन किया और यहां खेल सुविधाओं के लिए करवाए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर काम जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मीरा गेट क्षेत्र, महावीर कॉलोनी, पुलिस लाइन, मजिस्ट्रेट कॉलोनी आदि क्षेत्रों में नाला निर्माण की प्रगति देखी और करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों में अधिक संख्या में टीमें लगाकर काम की गति बढ़ाने को कहा।
जिला कलक्टर ने मजिस्ट्रेट कॉलोनी क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि नाला निर्माण के दौरान निकलने वाले मलबे को तुरंत साफ करवाया जावें। प्रोटेक्शन वॉल का कार्य होने तक पैदल आवागमन के लिए भी रास्ता साफ रखा जाए, ताकि आने जाने वालों को कोई परेशानी नहीं हों।
उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन नवीन ब्लॉक का निरीक्षण किया और यहां करवाए जा रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए उनसे सम्बंधित जानकारी ली। साथ ही यहां करवाए जा रहे कार्यों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश संवेदक को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य में अधिक श्रमिक लगाए जाएं, ताकि शेष बचे कार्य को गति मिलें।
जिला कलक्टर ने नवल सागर झील पर करवाए जा रहे पर्यटन विकास के कार्यों के संबंध में पर्यटन अधिकारी से जानकारी ली और कार्यों को गति देकर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने चित्तौड़ रोड़ चौराहे और सिलोर रोड़ क्षेत्र में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।
पेयजल कार्यों का आमजन को मिले शीघ्र लाभ
निरीक्षण के बाद सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक में उन्होंने पाइपलाइन मरम्मत से संबंधित कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल संबंधी कार्यों को शीघ्र पूरा कर लिया जावे, ताकि आमजन को पेयजल संबंधी समस्या नहीं हों।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय, जिला खेल अधिकारी हर्षवर्धन सिंह, पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, नगर परिषद के अधिशासी अभियंता धर्मेन्द्र मीणा एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।