ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

युवाओं को स्वस्थ रखने में योग की अहम भूमिका

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में शासकीय पीएम कॉलेज श्योपुर में आयोजित डिजिटल साक्षरता के लिए युवा तथा समाज सेवी गतिविधियों से व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों को नियमित रूप से योगा करने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य डॉ एसडी राठौर ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ रखने में योगा की भूमिका अहम है। विद्यार्थी योगा के माध्यम से तनाव मुक्त रहकर स्वस्थ जीवन शैली अपना सकते है। योगा कि गतिविधियों को हमारे दैनिक जीवन में प्रतिदिन शामिल करने की आवश्यकता है, इससे स्वस्थ समाज की रचना होंगी।
इस अवसर पर डॉ ओमप्रकाश टकसाली ने योगा की विभिन्न मुद्राओ के द्वारा रोगों पर नियंत्रण के बारे में समझाया तथा उनको ब्रह्म मुहूर्त में उठने के लाभ बताए। डॉ विपिन बिहारी शर्मा ने प्राणायाम तथा उनके महत्व को बताया जिला संगठक डॉ ओपी शर्मा ने तनाव से मुक्त रहने के लिए तथा दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन के लिए योगा तथा संतुलित आहार पर बल दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी  प्रेमचंद एक्का, डॉ सीमा चौकसे आदि मौजूद रहें।
चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन
शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में एड्स नियंत्रण एवं जागरूकता पर आधारित चित्रकला तथा स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में अमित सिंह दोहरे ने प्रथम, कनक चौरसिया ने द्वितीय एवं अंकित सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंकित सिंह दोहरे, द्वितीय स्थान पर ललित चौधरी तथा तृतीय स्थान पर सयुंक्त रूप से कासिफ अली खान एवं तान्या जाटव रही। उक्त प्रतियोगिताओ में 49 विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की गई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com