आम मुद्देक्राइमताजातरीनमध्य प्रदेश

आपराधिक गतिविधियों में संलग्न 6 जिला बदर

दतिया @rubarunews.com>>>>>   जिला मजिस्ट्रेट बी. विजय दत्ता ने विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त एवं विभिन्न धाराओं में पुलिस थानों में प्रकरण दर्ज होने पर पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर 6 असमाजिक तत्वों पर जिला बदर की कार्यवाही को अंजाम दिया।

 

असामाजिक तत्वों पर की गई कार्यवाही में चार को 6 माह के लिए और दो पर तीन माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही कर जिला दतिया एवं उससे लगे अन्य जिलों की सीमाओं से बाहर चले जाने के आदेश दिए है।

 

जिला मजिस्ट्रेट बी. विजय दत्ता ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 की सहपठित धारा 5 के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए थाना भाण्ड़ेर के ग्राम बेरछ निवासी शिवम उर्फ पटेल पुत्र रज्जन सिंह यादव को, थाना कोतवाली दतिया के दरोगा वाली गली निवासी दीपक उर्फ दीपम मलैया पुत्र राजेन्द्र मलैया को, थाना कोतवाली दतिया के सायनी मोहल्ला निवासी बेटू खां पुत्र रशीद खां को, थाना कोतवाली दतिया के होलीपुरा निवासी शिवम सिहारे पुत्र टुन्डे उर्फ रविन्द्र सिहारे को विभिन्न धाराओं में अपराध प्रकरण पंजीबद्ध होने पर 6 के लिए जिला बदर की कार्यवाही की है।