ताजातरीन

विधान सभा चुनाव हेतु भाकपा द्वारा 13 क्षेत्रों की घोषणा – ” भाजपा हटाओ ,देश बचाओ ” के आव्हान पर पद यात्रा 14 अप्रैल से

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मध्य प्रदेश विधान सभा के आगामी चुनाव हेतु अभी  13 विधान सभा क्षेत्र चिन्हित किए हैं।कुछ अन्य विधान सभा क्षेत्रों की घोषणा भी शीघ्र ही की जाएगी ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के देश व्यापी अभियान  के तहत  मध्य प्रदेश में भी ” भाजपा हटाओ , देश बचाओ ” के आव्हान पर पद यात्रा  आयोजित की जायेगी ।

उक्त निर्णय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश राज्य कार्यकारिणी की भोपाल में आयोजित बैठक में लिया गया।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव  और राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ” मध्य प्रदेश विधान सभा के आगामी चुनाव हेतु भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कोतमा ,अनूपपुर , बड़वारा,देवसर, चुरहट ,गुढ़ ,नरेला ( भोपाल ) , इन्दौर क्रमांक 2 ,ग्वालियर ( हजीरा ) ,गुना ,राजपुर ,सेंधवा ,डबरा  में चुनाव लड़ेगी।कुछ अन्य विधान सभा क्षेत्रों का चयन शीघ्र ही किया जाएगा।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के देश व्यापी अभियान के तहत केन्द्र सरकार की जन विरोधी आर्थिक नीतियों ,सत्ता के संरक्षण में भ्रष्टाचार ,सांप्रदायिकता , नफ़रत की राजनीति,अदाणी के घोटालों के खिलाफ   इसकी जांच की मांग ,लगातार बढ़ती महंगाई ,बेरोजगारी  ,सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण को रोकने और सरकारी संपत्ति औने पौने दाम पर बेचना बंद करने की मांग की लेकर आगामी 14 अप्रैल से” भाजपा हटाओ , देश बचाओ ” के आव्हान पर पद यात्रा सारे मध्य प्रदेश में निकली जायेगी ।इस एक  माह के पद यात्रा अभियान के तहत भोपाल में आगामी 13 मई 2023 मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि भोपाल में पद यात्रा करेंगे । ”

कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि ” आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और परियोजना अधिकारियों के समुचित वेतन ,भत्ते तथा अन्य मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन का  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने समर्थन किया है। भोपाल के गैस पीड़ितों को सरकार द्वारा अतिरिक्त मुआवजा देने तथा गैस पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों का आजीवन निः शुल्क इलाज करने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा लाखों गैस पीड़ितों के हस्ताक्षर का ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा।इस हेतु भाकपा का हस्ताक्षर अभियान आगामी 23 मार्च को भगत सिंह के शहादत दिवस के दिन से शुरू होगा ।