ताजातरीनराजस्थान

छात्राओं को दिलाई राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ

बूंदी.KrishnakantRathore-  राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्टीय सेवा योजना के तत्वावधान में सांप्रदायिक सौहार्द्र व कौमी एकता सप्ताह का आयोजन 19 नवंबर से 23 नवंबर तक प्राचार्य डॉक्टर संदीप यादव की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में इतिहास विभाग सहायक आचार्य डॉ चंपा अग्रवाल ने बताया गया कि कौमी एकता दिवस देश भर में सांप्रदायिक सद्भावना को बढ़ाने, राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत बनाने के लिए मनाया जाता है। सभी में एकता व आत्मीयता की भावना हो और सभी एक दूसरे के साथ भाईचारे के साथ रहें। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ मनीलता पचानौत ने छात्राओं को राष्ट्रीय एकता सप्ताह मनाने का महत्व बताते हुए कहा कि कौमी एकता सप्ताह देश की विविधता में एकता के संदेश को चरितार्थ करने का कार्य करता है। यह हमारे देश के विभिन्न रूपों में एकता की भावना को बढ़ाने का कार्य करता है और इस बात पर जोर देता है कि हम एक दूसरे के प्रति जाति, भाषा या धर्म के आधार पर किसी तरह का भेदभाव ना करें। प्राचार्य द्वारा छात्राओं को राष्ट की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान रूबी शर्मा, डॉ आशुतोष बिरला आदि मौजूद रहे।